नई दिल्ली: आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी आज से औपचारिक रूप से चुनाव मैदान में उतर गई है. इसकी शुरुआत पार्टी कार्यालय में नए नारे के साथ किया गया. राउज एवेन्यू मार्ग स्थित आम आदमी पार्टी कार्यालय में चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत के मौके पर पार्टी के तमाम विधायक, सांसद और अन्य पदाधिकारी सभी एक मंच पर मौजूद रहे.
हालांकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस कार्यक्रम में नहीं आए. कार्यालय में चारों तरफ चुनाव प्रचार के लिए तैयार नया स्लोगन 'अच्छे बीते 5 साल लगे रहो केजरीवाल' के पोस्टर और होर्डिंग्स लगे हुए थे.
चुनाव प्रचार की रूपरेखा तय
चुनाव प्रचार अभियान की रूपरेखा के बारे में पार्टी के प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा ये स्लोगन जनता के बीच से निकल कर आया है. हमने पिछले दिनों दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में 1000 से अधिक जनसंवाद किए. लोगों से पूछा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने क्या काम किए? जनता ने हर सभा में कहा कि केजरीवाल ने खूब काम किए. जनता ने कहा अच्छे बीते 5 साल लगे रहो केजरीवाल. तो पार्टी ने तय किया कि इस नारे के साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में प्रचार किया जाए.
21 और 22 दिसंबर को पदयात्रा
पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने बताया कि अगले दो दिनों तक इस स्लोगन को लेकर 70 विधानसभाओं में पदयात्राएं निकाली जाएंगी. लोगों को इसके बारे में बताया जाएगा. उसके बाद सरकार एक रिपोर्ट कार्ड तैयार कर रही है. 24 दिसंबर को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली सरकार के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड जनता में प्रस्तुत करेंगे.
25 तारीख से आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता रिपोर्ट कार्ड लेकर 35 लाख घरों तक जाएंगे. डोर टू डोर कैंपेन के जरिए प्रचार होगा. सभी विधानसभा क्षेत्रों में विधायक 700 मोहल्ला सभाएं करेंगे. सात बड़ी टाउन हॉल मीटिंग होगी. बड़ा कैंपेन सड़कों पर जाकर आम आदमी पार्टी करेगी और पूरे चुनाव का नारा अच्छे बीते 5 साल लगे रहो केजरीवाल होगा.
'विपक्ष को काम से देंगे जवाब'
वहीं पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि हिंदुस्तान की आजादी के बाद यह पहली सरकार है जो अपने वादों से ज्यादा काम कर रही है. लोगों से जितने वादे किए थे सरकार ने उससे कहीं अधिक काम किया है. सरकार के प्रति लोगों का जो भरोसा बढ़ा है. इसी को बरकरार रखने के लिए यह नारा दिया गया है. दिल्ली सरकार के कामकाज की तुलना देश में ही नहीं विदेशों में होती है. सरकार की यह बड़ी उपलब्धि है.
विपक्ष के लोग सरकार के सकारात्मक काम को नकारात्मक बता रहे हैं. लेकिन हम सकारात्मक कामों से विपक्ष को जवाब देंगे. उम्मीद है आगामी विधानसभा चुनाव में दिल्ली की जनता प्रचंड बहुमत से आम आदमी पार्टी को जिताएगी. बता दें कि आम आदमी पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए प्रशांत किशोर के नेतृत्व वाली आईपैक संस्था के साथ करार किया है. इस करार के बाद यह पहला अवसर था जब पार्टी ने नए नारे को लांच किया.