ETV Bharat / city

NDMC के सत्र में AAP पार्षदों ने वेल में आकर किया हंगामा

'आप' के निगम पार्षदों ने सफाई कर्मचारियों के मुद्दे को लेकर निगम के सत्र में जमकर हंगामा किया. जिसको लेकर स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन जयप्रकाश का कहना है कि आम आदमी पार्टी के जो निगम पार्षद है वो सब अन-मैच्योर्ड है.

author img

By

Published : Sep 4, 2019, 10:39 AM IST

AAP पार्षदों ने निगम के सत्र में किया हंगामा etv bharat

नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली नगर निगम का सत्र बेहद हंगामेदार रहा. आम आदमी पार्टी के सभी निगम पार्षदों ने वेल में आकर हंगामा किया और मेयर के खिलाफ नारेबाजी की.

AAP पार्षदों ने निगम के सत्र में किया हंगामा

'आप' के निगम पार्षद सफाई कर्मचारियों के मुद्दे पर पिछले काफी लंबे समय से मांग कर रहे थे. जिसको लेकर निगम की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.

निगम पार्षदों की क्या है मांग
निगम पार्षदों की मांग है कि सभी सफाई कर्मचारियों को जिनकी नियुक्ति 2017 तक हुई है सभी को पक्का किया जाए, लेकिन उत्तर दिल्ली नगर निगम 2006 तक सफाई कर्मचारियों को पक्का कर रहा है और अभी तक सिर्फ गिने-चुने लोगों को ही पक्का किया गया है.

निगम के सत्र में कांग्रेस भी आप के निगम पार्षदों का साथ देती नजर आई. सत्र के अंदर 'आप' के निगम पार्षदों ने इतना जबरदस्त हंगामा किया कि सदन की सत्र की कार्रवाई को इसी हंगामे के बीच चलाना पड़ा.

नेता सदन को मजबूरन इसी हंगामे के बीच एजेंडा पेश करना पड़ा और इसे पास भी करवाना पड़ा जिसके बाद सत्र को समाप्त कर दिया गया.

स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन ने लगाया आरोप
बता दें कि सदन का यह दूसरा सत्र था जो हंगामे से भरा रहा. स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन जयप्रकाश का कहना है कि आम आदमी पार्टी के जो निगम पार्षद है वो सब अन-मैच्योर्ड है. उनकी जो सरकार है दिल्ली में वह भी अन-मैच्योर्ड है. इसलिए वह दिल्ली में सही तरीके से काम नहीं कर पा रहे है.

उन्होंने कहा कि निगम में चुनकर आए 'आप' निगम पार्षदों को सिर्फ आरोप लगाना जानते हैं और हंगामा करना जानते हैं क्योंकि वो अन-मैच्योर्ड है.

नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली नगर निगम का सत्र बेहद हंगामेदार रहा. आम आदमी पार्टी के सभी निगम पार्षदों ने वेल में आकर हंगामा किया और मेयर के खिलाफ नारेबाजी की.

AAP पार्षदों ने निगम के सत्र में किया हंगामा

'आप' के निगम पार्षद सफाई कर्मचारियों के मुद्दे पर पिछले काफी लंबे समय से मांग कर रहे थे. जिसको लेकर निगम की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.

निगम पार्षदों की क्या है मांग
निगम पार्षदों की मांग है कि सभी सफाई कर्मचारियों को जिनकी नियुक्ति 2017 तक हुई है सभी को पक्का किया जाए, लेकिन उत्तर दिल्ली नगर निगम 2006 तक सफाई कर्मचारियों को पक्का कर रहा है और अभी तक सिर्फ गिने-चुने लोगों को ही पक्का किया गया है.

निगम के सत्र में कांग्रेस भी आप के निगम पार्षदों का साथ देती नजर आई. सत्र के अंदर 'आप' के निगम पार्षदों ने इतना जबरदस्त हंगामा किया कि सदन की सत्र की कार्रवाई को इसी हंगामे के बीच चलाना पड़ा.

नेता सदन को मजबूरन इसी हंगामे के बीच एजेंडा पेश करना पड़ा और इसे पास भी करवाना पड़ा जिसके बाद सत्र को समाप्त कर दिया गया.

स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन ने लगाया आरोप
बता दें कि सदन का यह दूसरा सत्र था जो हंगामे से भरा रहा. स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन जयप्रकाश का कहना है कि आम आदमी पार्टी के जो निगम पार्षद है वो सब अन-मैच्योर्ड है. उनकी जो सरकार है दिल्ली में वह भी अन-मैच्योर्ड है. इसलिए वह दिल्ली में सही तरीके से काम नहीं कर पा रहे है.

उन्होंने कहा कि निगम में चुनकर आए 'आप' निगम पार्षदों को सिर्फ आरोप लगाना जानते हैं और हंगामा करना जानते हैं क्योंकि वो अन-मैच्योर्ड है.

Intro:सिविक सेंटर नई दिल्ली

हंगामेदार रहा है उत्तरी दिल्ली नगर निगम का सत्र, स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन जयप्रकाश ने आम आदमी पार्टी के निगम पार्षदों को बताया अपरिपक्व , बोले अन-मैच्योरड तरीके से व्यवहार करते हैं आप के पार्षद,


Body:स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन बोले आप के पार्षद है अन-मैच्योरड

उत्तरी दिल्ली नगर निगम का आज का सत्र बेहद हंगामेदार रहा आम आदमी पार्टी के सभी निगम पार्षदों ने वेल में आकर हंगामा करा और मेयर के खिलाफ नारेबाजी भी की, दरअसल आप के निगम पार्षद सफाई कर्मचारियों के मुद्दे पर पिछले काफी लंबे समय से मांग कर रहे थे की उन्हें पक्का करने की जिसको लेकर अभी तक निगम की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है इस पूरे मुद्दे पर आप के सभी निगम पार्षद आज वेल में आ गए, निगम पार्षदों की मांग थी कि सभी सफाई कर्मचारियों को जिनकी नियुक्ति 2017 तक हुई है सभी को पक्का किया जाए लेकिन उत्तर दिल्ली नगर निगम 2006 तक सफाई कर्मचारिय को पक्का कर रहा है और अभी तक सिर्फ गिने-चुने लोगों को ही पक्का किया गया है जिसको लेकर आज पूरे सत्र में हंगामा रहा और कहीं ना कहीं कांग्रेस भी आप के निगम पार्षदों का साथ देती नजर आई

सत्र के अंदर आप के निगम पार्षदों ने इतना जबरदस्त हंगामा किया कि सदन की सत्र की कार्यवाही को इसी हंगामे के बीच चलाना पड़ा और नेता सदन को मजबूरन इसी हंगामे के बीच एजेंडा पेश करना पड़ा और से पास भी करवाना पड़ा जिसके बाद सत्र को समाप्त कर दिया गया

आज का सत्र लगातार दूसरा सत्र था जो हंगामे से भरा रहा इसी पर ईटीवी भारत की टीम ने स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन जयप्रकाश से बात की तो उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी के जो निगम पार्षद है वो सब अन-मैच्योरड है उनकी जो सरकार है दिल्ली में वह भी अन-मैच्योरड है इसलिए वह दिल्ली में सही तरीके से काम नहीं कर पा रहे हो यही हाल निगम में चुनकर आए निगम पार्षदों का है आप के पार्षद सिर्फ आरोप लगाना जानते हैं और हंगामा करना जानते हैं क्योंकि वो अन-मैच्योरड है, आने वाले सत्र में सदन की कार्रवाई सही तरीके से चल सके और पूरी कार्रवाई हो सके इसके लिए जरूरत पड़ी तो हम सभी निगम पार्षद से बात भी करेंगे



Conclusion:स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन जयप्रकाश ने आम आदमी पार्टी के ऊपर किया हमला बोले आप के पार्षद है अन-मैच्योरड
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.