नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की विनोद नगर से महिला पार्षद गीता रावत को सीबीआई द्वारा रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किए जाने के बाद पूरे मामले ने तूल पकड़ लिया है. इस बीच दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने पूरे मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आप को ना सिर्फ ठगों ओर झूठो की पार्टी बताया है, बल्कि पूरे मामले पर मनीष सिसोदिया से जवाब भी मांगा है.
आदेश गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि गीता रावत डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के करीबी पार्षदों में से एक हैं. ऐसे में हो ही नहीं सकता कि मनीष सिसोदिया को गरीब रेहड़ी पटरी लगाने वाले लोगों से वसूली किए जाने के बारे में जानकारी ना हो. मनीष सिसोदिया यह बताएं कि वह कितना पैसा गीता रावत से वसूली पर ले रहे थे.
आगामी दो महीने में होने वाले दिल्ली नगर निगम के प्रमुख चुनाव से पहले ही राजधानी दिल्ली सियासी पारा गरमाया हुआ है. इस बीच आज एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. दरअसल, आम आदमी पार्टी की विनोद नगर वार्ड की सीट से पार्षद गीता रावत को सीबीआई के द्वारा रिश्वत लेने के आरोप में रंगे हाथ पकड़ा गया है. गीता रावत दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के सबसे करीबी पार्षदों में से एक हैं. पूरे मामले को लेकर लगातार दिल्ली बीजेपी के द्वारा ना सिर्फ सवाल उठाए जा रहे हैं, बल्कि जवाब भी मांगा जा रहा है.
पूरे मामले पर दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने देर शाम 5:00 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि आज बहुत ही शर्मनाक घटना की जानकारी सामने आई है. आम आदमी पार्टी की महिला पार्षद के द्वारा आज एक ऐसा काम किया गया है. जो बेहद शर्मनाक है. यह महिला पार्षद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री की भी करीबियों में से एक है. यह महिला पार्षद दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की नाक के नीचे रिश्वत लेती हुई सीबीआई के द्वारा पकड़ी गई हैं. वह भी उन गरीब रेहड़ी पटरी लगाने वाले मजदूरों से वसूली करते पकड़े गईं हैं. जो दो रोज कमा कर खाते हैं और अपना और अपने परिवार का पेट पालते हैं. सभी रेहड़ी पटरी वालों से हर महीने के हिसाब से वसूली की जा रही थी. जिसका पूरा रैकेट आप की महिला पार्षद द्वारा चलाया जा रहा था. आज आम आदमी पार्टी के काम करने का तरीका भी सबके सामने जगजाहिर हुआ है. अवैध और गैर कानूनी ढंग से गरीब रेहड़ी पटरी लगाने वाले लोगों से वसूली की जा रही थी.
पढ़ें: 'अरविंद केजरीवाल का हो नार्को टेस्ट, पंजाब में अगर बनी सरकार तो आतंकियों को देंगे बढ़ावा'
आदेश गुप्ता ने अपनी बात रखते हुए यह भी कहा कि हाल ही में जारी प्रजा फाउंडेशन की रिपोर्ट में दिल्ली में विभिन्न जगहों के बारे में जानकारी दी गई थी. रिपोर्ट में सबसे खराब हालत आम आदमी पार्टी के पार्षदों के वार्ड की है. दिल्ली की जनता देख रही है. यह वही आम आदमी पार्टी है, जो झुग्गी-झोपड़ी और रेहड़ी-पटरी वालों की बात करती थी. जिसके पार्षद गरीब लोगों को परेशान करके आज वसूली कर रहे हैं. आज आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के अंदर शराब माफियाओं से हाथ मिला लिया और शराब की बिक्री में हो रहे बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार पर अपना हिस्सा शराब कारोबारियों से ले रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ गरीब रेहड़ी-पटरी वालों से उगाही करने के लिए एक रैकेट बनाकर आम आदमी पार्टी वसूली कर रही है.
पढ़ें: सीबीआई ने आप पार्षद गीता रावत को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
आदेश गुप्ता ने पूरे मामले पर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली के अंदर आम आदमी पार्टी ठगों की पार्टी बनकर रह गई है. झूठ की पार्टी बन गई है. रेहड़ी-पटरी वालों से अवैध वसूली करने वाली पार्टी बन गई है. यह जो शर्मनाक काम आप की महिला पार्षद द्वारा किया जा रहा था. उसका कितना कट डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को मिल रहा था. गीता रावत मनीष सिसोदिया की करीबी पार्षदों में से एक है जिसका सबूत तस्वीरें हैं, जो कि अब सोशल मीडिया पर सबके सामने आ गई हैं. ऐसे में ऐसा हो ही नहीं सकता कि मनीष सिसोदिया को ना पता हो कि गीता रावत किस तरह से अपने वार्ड में वसूली कर रही हैं.
पार्षद ने किया है कुछ गलत तो होने चाहिए सख्त कार्रवाई : आप
वहीं आम आदमी पार्टी ने बयान जारी करते हुए कहा कि अगर आरोपी पार्षद ने कुछ भी गलत किया है तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. पार्टी द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया कि चाहे वह पार्षद , विधायक या फिर सांसद ही क्यों न हो, यदि पब्लिक ऑफिस में कोई भ्रष्टाचार करता है तो उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. ऐसा उदाहरण स्थापित करना चाहिए कि भ्रष्टाचार करने से पहले वह व्यक्ति सौ बार सोचे. इसके अलावा जारी किए गए बयान में कहा गया कि आम आदमी पार्टी हमेशा से भ्रष्टाचार के खिलाफ रही है और उम्मीद करती है कि सीबीआई इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करेगी.