नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नामांकन का दौर जारी है. इसी कड़ी में गांधीनगर विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी नवीन चौधरी ने नामांकन दाखिल किया. इसके बाद उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियां भी गिनवाईं.बता दें कि आज नामांकन का आखिरी दिन है.
'हर क्षेत्र में किया विकास'
नवीन चौधरी ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने हर क्षेत्र में विकास किया है. इसी काम को लेकर हम जनता के बीच जाएंगे. दिल्ली में एक बार फिर अरविंद केजरीवाल सरकार बनेगी और दिल्ली में विकास का कार्य इसी तरह आगे भी चलता रहेगा. नवीन चौधरी ने ये भी कहा कि गांधीनगर विधानसभा में उन्हें किसी से चुनौती नहीं है. कांग्रेस बिल्कुल खत्म हो गई है जबकि बीजेपी की बांटने वाली राजनीति को जनता समझ चुकी है.
'सीलिंग नहीं होने दिया जाएगा'
वहीं नवीन चौधरी ने ये भी कहा कि गांधीनगर इलाके में व्यापारी पर सीलिंग की तलवार लटकती रहती है. लेकिन हम गांधीनगर के व्यापारियों को सीलिंग से बचाएंगे, चाहे इसके लिए सुप्रीम कोर्ट क्यों नहीं जाना पड़े. बता दें कि नवीन चौधरी कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं.