नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में पिछले 1 महीने से ज्य़ादा समय से किसान कृषि कानूनों को लेकर बॉडरों पर प्रदर्शन कर रहे हैं. अभी तक केंद्र सरकार के साथ किसानों की 7 वार्ता हो चुकी हैं, लेकिन किसानों और केंद्र सरकार के बीच कृषि कानूनों को लेकर कोई बात नहीं बनी है.
वहीं दिल्ली से दूर जयपुर-दिल्ली हाइवे पर प्रदर्शन कर रहे किसानों पर पुलिस के जरिए आंसू गैस के गोले दागे गए. जिसका वीडियों अपने ट्वीटर हेंडल पर जारी करते हुए आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि
'ये किसी युद्ध का मंजर नहीं बल्कि हिंदुस्तान के अन्नदाता हैं, न की देश के दुश्मन. साथ ही कहा कि इन तस्वीरों को अपनी में आंखों ज़िंदा रखना और वक़्त आने पर सत्ता को जवाब देना'.
इसी कड़ी में कांग्रेस के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी ने भी अपने ट्वीटर हेंडल से ट्वीट करते हुए पुलिस के जरिए किसानों पर दागे जा रहे आंसू गैस के गोलों का वीडियों को लेकर कहा कि
' ये भयावह नजारा सीमा का नहीं बल्कि राजधानी के बाहर का है. देश का अन्नदाता अपना हक मांग रहा है और सरकार उसपर आंसू गैस के गोले फेंक रही है.