ETV Bharat / city

'आप' के आराेपः स्कूल और बुजुर्गों के मनोरंजन केंद्र को बेचने की तैयारी में भाजपा - शालीमार बाग में स्कूल की ज़मीन बेची

आम आदमी पार्टी के एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने एमसीडी पर आरोप लगाया है कि शालीमार बाग के स्कूल और बुजुर्गों के मनोरंजन केंद्र को बेचने की तैयारी में है. एमसीडी पहले भी शालीमार बाग के एक स्कूल को बेच चुकी है, अब एक और स्कूल को बेचने का प्रस्ताव ला रही है.

दुर्गेश पाठक
दुर्गेश पाठक
author img

By

Published : Feb 25, 2022, 5:03 PM IST

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी के प्रभारी दुर्गेश पाठक ने एमसीडी पर आरोप लगाया है कि कुछ दिनों पहले ही शालीमार बाग के एक स्कूल की ज़मीन को बेचने के बाद अब एक और स्कूल को अपने नेताओं को बेचने का प्रस्ताव ला ('AAP' accuses BJP of selling school land) रही है. इसके साथ ही एक एनजीओ जो बुजुर्गों के मनोरंजन के लिए है उसे भी बेचने का प्रस्ताव है. दिल्ली के बुजुर्गों के मनोरंजन केंद्र को बेचने का प्रस्ताव लाकर बीजेपी एमसीडी ने अपना बुजुर्ग विरोधी चेहरा दिखाया है. दुर्गेश पाठक ने कहा कि यह लोग जमीनों को एनजीओ के नाम करने का दावा करते हैं, जबकी वह एनजीओ भी बीजेपी के लोगों के होते हैं.

दुर्गेश पाठक ने कहाः

एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी की मीटिंग होनी है, जिसमें शालीमार बाग के स्कूल की ज़मीन को बेचने का प्रस्ताव लेकर आ रहे हैं. हमने पहले भी बताया था कि शालीमार बाग का एक स्कूल एमसीडी पहले ही बेच चुकी है. शालीमार बाग में एक और स्कूल की जमीन है, अब उसे भी बेचने जा रहे हैं. बीजेपी शासित एमसीडी स्कूलों को बेचने में लगी है. इसके बाद यूवी ब्लॉक में एक ज़मीन है, यह लोग उसे अपने नेताओं को पार्किंग के लिए बेचने जा रहे हैं. एक एनजीओ है, जो कि वृद्ध लोगों के मनोरंजन के लिए है, उसे भी बीजेपी एमसीडी अपने लोगों को बेचने पर उतारू हो गई है. मतलब यह लोग सिर्फ स्कूल ही नहीं, बल्कि बुजुर्गों का घर भी छीन रहे हैं.


इसे भी पढ़ेंः 23 मार्च से शुरू होगा दिल्ली का बजट सत्र

एमसीडी के प्रस्ताव का विरोध करते हुए दुर्गेश पाठक ने कहा कि कैसे ये लोग जमीनों को एनजीओ (School land sold in Shalimar Bagh) के नाम करने का दावा करते हैं, जबकी वह एनजीओ भी बीजेपी के लोगों के होते हैं. वज़ीरपुर की एक पार्षद ने अपने ही पति के एनजीओ के नाम पर ज़मीन दे दी थी. अब पता चला है कि अगले 10-12 दिनों में एमसीडी के स्कूल और बुजुर्गों के मनोरंजन केंद्र (Proposal to sell Delhis elderly entertainment center)को भाजपा के पार्षद या नेता या उनके रिश्तेदार खरीदने की कोशिश में हैं. उन्हाेंने कहा कि आम आदमी पार्टी इसका विरोध करती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप


नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी के प्रभारी दुर्गेश पाठक ने एमसीडी पर आरोप लगाया है कि कुछ दिनों पहले ही शालीमार बाग के एक स्कूल की ज़मीन को बेचने के बाद अब एक और स्कूल को अपने नेताओं को बेचने का प्रस्ताव ला ('AAP' accuses BJP of selling school land) रही है. इसके साथ ही एक एनजीओ जो बुजुर्गों के मनोरंजन के लिए है उसे भी बेचने का प्रस्ताव है. दिल्ली के बुजुर्गों के मनोरंजन केंद्र को बेचने का प्रस्ताव लाकर बीजेपी एमसीडी ने अपना बुजुर्ग विरोधी चेहरा दिखाया है. दुर्गेश पाठक ने कहा कि यह लोग जमीनों को एनजीओ के नाम करने का दावा करते हैं, जबकी वह एनजीओ भी बीजेपी के लोगों के होते हैं.

दुर्गेश पाठक ने कहाः

एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी की मीटिंग होनी है, जिसमें शालीमार बाग के स्कूल की ज़मीन को बेचने का प्रस्ताव लेकर आ रहे हैं. हमने पहले भी बताया था कि शालीमार बाग का एक स्कूल एमसीडी पहले ही बेच चुकी है. शालीमार बाग में एक और स्कूल की जमीन है, अब उसे भी बेचने जा रहे हैं. बीजेपी शासित एमसीडी स्कूलों को बेचने में लगी है. इसके बाद यूवी ब्लॉक में एक ज़मीन है, यह लोग उसे अपने नेताओं को पार्किंग के लिए बेचने जा रहे हैं. एक एनजीओ है, जो कि वृद्ध लोगों के मनोरंजन के लिए है, उसे भी बीजेपी एमसीडी अपने लोगों को बेचने पर उतारू हो गई है. मतलब यह लोग सिर्फ स्कूल ही नहीं, बल्कि बुजुर्गों का घर भी छीन रहे हैं.


इसे भी पढ़ेंः 23 मार्च से शुरू होगा दिल्ली का बजट सत्र

एमसीडी के प्रस्ताव का विरोध करते हुए दुर्गेश पाठक ने कहा कि कैसे ये लोग जमीनों को एनजीओ (School land sold in Shalimar Bagh) के नाम करने का दावा करते हैं, जबकी वह एनजीओ भी बीजेपी के लोगों के होते हैं. वज़ीरपुर की एक पार्षद ने अपने ही पति के एनजीओ के नाम पर ज़मीन दे दी थी. अब पता चला है कि अगले 10-12 दिनों में एमसीडी के स्कूल और बुजुर्गों के मनोरंजन केंद्र (Proposal to sell Delhis elderly entertainment center)को भाजपा के पार्षद या नेता या उनके रिश्तेदार खरीदने की कोशिश में हैं. उन्हाेंने कहा कि आम आदमी पार्टी इसका विरोध करती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.