नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी के प्रभारी दुर्गेश पाठक ने एमसीडी पर आरोप लगाया है कि कुछ दिनों पहले ही शालीमार बाग के एक स्कूल की ज़मीन को बेचने के बाद अब एक और स्कूल को अपने नेताओं को बेचने का प्रस्ताव ला ('AAP' accuses BJP of selling school land) रही है. इसके साथ ही एक एनजीओ जो बुजुर्गों के मनोरंजन के लिए है उसे भी बेचने का प्रस्ताव है. दिल्ली के बुजुर्गों के मनोरंजन केंद्र को बेचने का प्रस्ताव लाकर बीजेपी एमसीडी ने अपना बुजुर्ग विरोधी चेहरा दिखाया है. दुर्गेश पाठक ने कहा कि यह लोग जमीनों को एनजीओ के नाम करने का दावा करते हैं, जबकी वह एनजीओ भी बीजेपी के लोगों के होते हैं.
दुर्गेश पाठक ने कहाः
एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी की मीटिंग होनी है, जिसमें शालीमार बाग के स्कूल की ज़मीन को बेचने का प्रस्ताव लेकर आ रहे हैं. हमने पहले भी बताया था कि शालीमार बाग का एक स्कूल एमसीडी पहले ही बेच चुकी है. शालीमार बाग में एक और स्कूल की जमीन है, अब उसे भी बेचने जा रहे हैं. बीजेपी शासित एमसीडी स्कूलों को बेचने में लगी है. इसके बाद यूवी ब्लॉक में एक ज़मीन है, यह लोग उसे अपने नेताओं को पार्किंग के लिए बेचने जा रहे हैं. एक एनजीओ है, जो कि वृद्ध लोगों के मनोरंजन के लिए है, उसे भी बीजेपी एमसीडी अपने लोगों को बेचने पर उतारू हो गई है. मतलब यह लोग सिर्फ स्कूल ही नहीं, बल्कि बुजुर्गों का घर भी छीन रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः 23 मार्च से शुरू होगा दिल्ली का बजट सत्र
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप