ETV Bharat / city

वीडियो दिखाकर AAP ने लगाया BJP पार्षद पर उगाही का आरोप

आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भाजपा पार्षद संजय ठाकुर का एक वीडियो दिखाया. इसमें आरोप लगाया कि वे जनता से उगाही कर रहे हैं. सौरभ ने इस दौरान पार्षद से जुड़े कई शिकायती पत्र भी दिखाए.

Saurabh Bhardwaj
सौरभ भारद्वाज
author img

By

Published : Apr 9, 2021, 3:06 AM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी लगातार भाजपा शाषित एमसीडी पर हमलावर है. आए दिन आम आदमी पार्टी निगम से जुड़े किसी न किसी मामले को लेकर सामने आ रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज भाजपा पार्षद संजय ठाकुर से जुड़े कुछ मामले लेकर सामने आए. सौरभ ने पहले कहा कि हाल ही में सीबीआई ने भाजपा पार्षद मनोज महलावत को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ा था. अब वे बेल पर बाहर आ गए हैं, लेकिन अब एक दूसरे पार्षद संजय ठाकुर का ऐसा ही मामला सामने आया है.

AAP ने लगाया BJP पार्षद पर आरोप

'लोगों ने घेराव कर किया था हंगामा'

सौरभ भारद्वाज ने एक वीडियो दिखाते हुए कहा कि पार्षद संजय ठाकुर फाइटर कॉलोनी की निर्माणाधीन इमारत में पहुंचे थे. यहां पर पैसे के लेन-देन पर पार्षद के साथ लोगों की कहासुनी शुरू हो गई. पार्षद भाग कर दूसरी इमारत में घुस गए और लोगों ने उस इमारत का घेराव कर शोर मचाना शुरू कर दिया. खास बात है कि बड़ी संख्या में मौजूद लोगों का नेतृत्व भाजपा की दिल्ली प्रदेश महिला विंग की महामंत्री संतोष गोयल कर रहीं थीं.



ये भी पढ़ेंःझुग्गी निवासियों के लिए बनाए जा रहे फ्लैट्स को लेकर सीएम केजरीवाल ने की बैठक

'BJP नेता ही कर रहीं थीं भीड़ का नेतृत्व'

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा नेता इस वीडियो में कहती सुनी जा सकतीं हैं कि संजय ठाकुर 100 बिल्डिंग बना रहा हैं, इनका असली काम बाकी बिल्डरों के साथ मिलकर इमारत बनाना है. सौरभ ने कहा कि लोगों की ओर से वहां पर पुलिस भी बुलाई गई. इसके बावजूद कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया है. मामले को रफा-दफा करा दिया गया है. सौरभ ने कहा कि पार्षद संजय ठाकुर काफी प्रसिद्ध आदमी हैं और भाजपा ने, इनको टिकट शायद इसलिए दिया है.

ये भी पढ़ेंःनरेला की इंद्रा बस्ती के लोग खुले में शौच और चूल्हे पर खाना बनाने को मजबूर

'STF ने इन्हीं पर दर्ज किया था पहला FIR'

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि 1997 में ग्रामसभा और वन विभाग की जमीनों पर हुए कब्जे को खाली कराने के लिए जब एसटीएफ बनाई गई थी. उस वक्त एसटीएफ ने पहली एफआईआर इन्हीं पर दर्ज की थी. उस एफआईआई का नंबर 1/97 है. उसमें, जो एड्रेस दर्ज है, वो वही है, जहां पर संजय ठाकुर आज भी रहते हैं. उस एफआईआर में बताया गया कि कैसे, इन्होंने सरकारी जमीन पर कब्जा कर, घर बनाया हुआ है.

'लग चुका है बिजली चोरी का जुर्माना'

सौरभ भारद्वाज ने यह भी कहा कि संजय ठाकुर को 20 जनवरी 2021 को बिजली चोरी का नोटिस दिया गया था. बीएसईएस ने इनके घर 4 जनवरी को छापा मारा, जिसमें पता चला कि वह बिजली चोरी कर रहे हैं. बिजली मीटर इनकी पत्नी के नाम पर है. चोरी पकड़े जाने पर बदनामी ज्यादा ना हो, इसलिए जुर्माने के साथ 3.40 लाख रुपये का बिजली बिल जमा कर दिया गया है. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इस तरीके के भ्रष्ट लोगों को भाजपा द्वारा टिकट दिए गए हैं.

'आदेश गुप्ता स्पष्ट करें स्थिति'

सौरभ ने कहा कि पिछली बार की तरह, इस बार भी भाजपा सारे पार्षदों को बदलकर नए लोगों को टिकट देगी. उससे कोई फर्क नहीं पड़ा है. पुराने भाजपा के पार्षदों ने भ्रष्टाचार के रिकॉर्ड कायम किए, लेकिन अब नए पार्षदों ने पुराने रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं. उन्होंने आदेश गुप्ता से अपील कि पार्षद के बारे में, जो दस्तावेज और वीडियो दिखाए हैं, उन पर प्रेसवार्ता कर स्थिति स्पष्ट करें कि भाजपा ने क्या कार्रवाई की है.

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी लगातार भाजपा शाषित एमसीडी पर हमलावर है. आए दिन आम आदमी पार्टी निगम से जुड़े किसी न किसी मामले को लेकर सामने आ रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज भाजपा पार्षद संजय ठाकुर से जुड़े कुछ मामले लेकर सामने आए. सौरभ ने पहले कहा कि हाल ही में सीबीआई ने भाजपा पार्षद मनोज महलावत को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ा था. अब वे बेल पर बाहर आ गए हैं, लेकिन अब एक दूसरे पार्षद संजय ठाकुर का ऐसा ही मामला सामने आया है.

AAP ने लगाया BJP पार्षद पर आरोप

'लोगों ने घेराव कर किया था हंगामा'

सौरभ भारद्वाज ने एक वीडियो दिखाते हुए कहा कि पार्षद संजय ठाकुर फाइटर कॉलोनी की निर्माणाधीन इमारत में पहुंचे थे. यहां पर पैसे के लेन-देन पर पार्षद के साथ लोगों की कहासुनी शुरू हो गई. पार्षद भाग कर दूसरी इमारत में घुस गए और लोगों ने उस इमारत का घेराव कर शोर मचाना शुरू कर दिया. खास बात है कि बड़ी संख्या में मौजूद लोगों का नेतृत्व भाजपा की दिल्ली प्रदेश महिला विंग की महामंत्री संतोष गोयल कर रहीं थीं.



ये भी पढ़ेंःझुग्गी निवासियों के लिए बनाए जा रहे फ्लैट्स को लेकर सीएम केजरीवाल ने की बैठक

'BJP नेता ही कर रहीं थीं भीड़ का नेतृत्व'

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा नेता इस वीडियो में कहती सुनी जा सकतीं हैं कि संजय ठाकुर 100 बिल्डिंग बना रहा हैं, इनका असली काम बाकी बिल्डरों के साथ मिलकर इमारत बनाना है. सौरभ ने कहा कि लोगों की ओर से वहां पर पुलिस भी बुलाई गई. इसके बावजूद कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया है. मामले को रफा-दफा करा दिया गया है. सौरभ ने कहा कि पार्षद संजय ठाकुर काफी प्रसिद्ध आदमी हैं और भाजपा ने, इनको टिकट शायद इसलिए दिया है.

ये भी पढ़ेंःनरेला की इंद्रा बस्ती के लोग खुले में शौच और चूल्हे पर खाना बनाने को मजबूर

'STF ने इन्हीं पर दर्ज किया था पहला FIR'

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि 1997 में ग्रामसभा और वन विभाग की जमीनों पर हुए कब्जे को खाली कराने के लिए जब एसटीएफ बनाई गई थी. उस वक्त एसटीएफ ने पहली एफआईआर इन्हीं पर दर्ज की थी. उस एफआईआई का नंबर 1/97 है. उसमें, जो एड्रेस दर्ज है, वो वही है, जहां पर संजय ठाकुर आज भी रहते हैं. उस एफआईआर में बताया गया कि कैसे, इन्होंने सरकारी जमीन पर कब्जा कर, घर बनाया हुआ है.

'लग चुका है बिजली चोरी का जुर्माना'

सौरभ भारद्वाज ने यह भी कहा कि संजय ठाकुर को 20 जनवरी 2021 को बिजली चोरी का नोटिस दिया गया था. बीएसईएस ने इनके घर 4 जनवरी को छापा मारा, जिसमें पता चला कि वह बिजली चोरी कर रहे हैं. बिजली मीटर इनकी पत्नी के नाम पर है. चोरी पकड़े जाने पर बदनामी ज्यादा ना हो, इसलिए जुर्माने के साथ 3.40 लाख रुपये का बिजली बिल जमा कर दिया गया है. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इस तरीके के भ्रष्ट लोगों को भाजपा द्वारा टिकट दिए गए हैं.

'आदेश गुप्ता स्पष्ट करें स्थिति'

सौरभ ने कहा कि पिछली बार की तरह, इस बार भी भाजपा सारे पार्षदों को बदलकर नए लोगों को टिकट देगी. उससे कोई फर्क नहीं पड़ा है. पुराने भाजपा के पार्षदों ने भ्रष्टाचार के रिकॉर्ड कायम किए, लेकिन अब नए पार्षदों ने पुराने रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं. उन्होंने आदेश गुप्ता से अपील कि पार्षद के बारे में, जो दस्तावेज और वीडियो दिखाए हैं, उन पर प्रेसवार्ता कर स्थिति स्पष्ट करें कि भाजपा ने क्या कार्रवाई की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.