नई दिल्ली : नगर निगम चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी भाजपा शासित निगमों पर हमलावर है. आम आदमी पार्टी विधायक आतिशी ने अपनी पार्टी की पीठ थपथपाते हुए North MCD के लाइसेंस फीस बढ़ाने के फैसले को वापस होने के पीछे अपने कैम्पेन को श्रेय दिया है. साथ ही कहा है कि ईस्ट और साउथ MCD के लिए भी ये विरोध लगातार जारी रहेगा.
आतिशी ने निगमों की बात करते हुए कहा कि यहां आखिरी सालों में पार्षदों की जेब भरने के मकसद से ट्रेड लाइसेंस के रेट बढ़ाए गए थे. आम आदमी पार्टी ने अलग-अलग बाजारों में जाकर व्यापारियों से राय ली और एक सिगनेचर कैंपेन चलाया. इसमें करीब 5 लाख लोगों ने निगमों के इस फैसले को गलत बताया.
आप ने चलाया कैंपेन तो नॉर्थ MCD ने घटाई लाइसेंस फीस : आतिशी - आतिशी
आप विधायक आतिशी ने कहा कि जब आम आदमी पार्टी ने चलाया कैंपेन तो नॉर्थ MCD ने लाइसेंस फीस घटाई. सिग्नेचर कैंपेन के दबाव में आकर नॉर्थ एमसीडी ने बढ़ी हुई लाइसेंस फीस वापस लेने का फैसला किया.
![आप ने चलाया कैंपेन तो नॉर्थ MCD ने घटाई लाइसेंस फीस : आतिशी Aam Aadmi Party launched campaign, North MCD reduced license fee: Atishi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12751177-thumbnail-3x2-mak.jpg?imwidth=3840)
नई दिल्ली : नगर निगम चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी भाजपा शासित निगमों पर हमलावर है. आम आदमी पार्टी विधायक आतिशी ने अपनी पार्टी की पीठ थपथपाते हुए North MCD के लाइसेंस फीस बढ़ाने के फैसले को वापस होने के पीछे अपने कैम्पेन को श्रेय दिया है. साथ ही कहा है कि ईस्ट और साउथ MCD के लिए भी ये विरोध लगातार जारी रहेगा.
आतिशी ने निगमों की बात करते हुए कहा कि यहां आखिरी सालों में पार्षदों की जेब भरने के मकसद से ट्रेड लाइसेंस के रेट बढ़ाए गए थे. आम आदमी पार्टी ने अलग-अलग बाजारों में जाकर व्यापारियों से राय ली और एक सिगनेचर कैंपेन चलाया. इसमें करीब 5 लाख लोगों ने निगमों के इस फैसले को गलत बताया.