नई दिल्ली. दक्षिणी दिल्ली जिले के फतेहपुर बेरी सरकारी अस्पताल के कैम्पस में बने पानी के पुराने टैंक में गिरने से एक महिला की डूबकर मौत हो गई. महिला की पहचान इसी अस्पताल में हाउस कीपिंग का काम करने वाली राजवती (52) के रूप में हुई है. मृतक महिला के परिजनों ने इसके लिए अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच मे जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक, रोज की तरह वह आज भी अपने घर से सुबह ड्यूटी पर निकली थी. अस्पताल में साफ सफाई का काम करने के बाद वहां के डॉक्टर ने उन्हें तौलिया धोने के लिए कहा. राजवती दो बाल्टी लेकर अस्पताल परिसर मे बने पुराने पानी के टैंक के पास गईं, लेकिन फिर वहां से वापस नहीं आईं. पुरे दिन बित गए लेकिन अस्पताल का कोई भी आदमी उन्हें नहीं ढूंढ पाया. उनके परिवार वालों ने उन्हें ढूंढना शुरू किया.
ये भी पढ़ेंः थाने में सिपाही ने फांसी लगाकर दे दी जान, मिला सुसाइड नोट
इसी क्रम में वे अस्पताल पहुंचे परिजनों ने सभी से पूछताछ की लेकिन किसी ने राजवती के बारे में नहीं बताया. जब वे पुराने पानी के अंडरग्राउंड टैंक के पास पहुंचे तो देखा की राजवती का चप्पल और बाल्टी बाहर टैंक के पास पड़ा है और राजवती की लाश टैंक के अंदर तैर रहा है. इसके बाद परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर परिवार के लोगों के साथ मिलकर टैंक से लाश को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस परिवार वालों के बयान पर जांच में जुट गयी है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप