नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 16 की मुख्य सड़क अचानक धस गई. जिसके चलते रोड पर करीब 15 से 20 फीट गहरा गड्ढा हो गया. इस गड्ढे में तीन बाइक समा गई, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि गड्ढा कितना गहरा है. साथ ही साथ एक गाड़ी भी गड्ढे में गिरने से बच गई.
घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग और पुलिस घटना स्थल पर पहुच गई. दमकल विभाग ने आसापास की जमीन धसने की संभावना को देखते हुए गड्ढे के चारो ओर बेरिकेडिंग कर लोगो को वंहा से दूर रहने की हिदायत दी है ताकि अन्य कोई अप्रिय घटना घटित ना हो. साथ ही कार को लोगों की मदद से बाहर निकाल लिया, लोगो का मानना है कि पास ही रोड के भीतर केबल डालने का काम चल रहा है, जो इस जमीन के धसने की वजह मानी जा रही है.
सड़क धसने की वजह का नहीं हुआ खुलासा
आधिकारिक तौर पर घटना की वजह साफ नही हुई है. आपको बता दें कि ये सड़क रोहिणी सेक्टर 16 ओर 17 सेक्टर की मुख्य सड़क है. इसी रोड से स्कूल बस ओर कई वाहन गुजरते है. लेकिन सड़क धंसने के समय रोड पर खड़ी 3 बाइक इस गड्ढे में समा गई. सड़क के पास ही मकान भी मौजूद है, उन्हें भी खाली करने की हिदायत फायर डिपार्टमेंट ने दी है, ताकि ओर जमीन धसने पर कोई बड़ा नुकसान ना हो. साथ ही संबंधित एजेंसी PWD को भी सूचित कर दिया गया है.
अब यह मुख्य सड़क सीवरेज और पाइप डालने के काम की वजह से धसी है या फिर वजह कुछ और है यह तो जांच का विषय है. लेकिन गनीमत यह रही कि हादसे में किसी की जान माल का नुकसान नहीं हुआ.