नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के कोटला मुबारकपुर थाने की पुलिस ने नेपाल के निवासी नकुल को धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है. बता दें कि 17 जून को एक शिकायतकर्ता ने कोटला मुबारकपुर थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसे ट्विटर पर नैंसी अब्देल से मदद के लिए एक संदेश मिला था. इसके साथ ही उसने मोबाइल नंबर भी मांगा था.
शिकायतकर्ता ने बताया उसने अपना नम्बर दे दिया और नैंसी अब्देल से बातचीत शुरू हुई. कुछ दिनों बाद उसने उसे लालच दिया कि वह उसके पते पर सीरिया से भारत में कुछ सामान भेज रही है और उसे प्राप्त करने के लिए उसे कस्टम शुल्क का भुगतान करना होगा. शिकायतकर्ता ने नैंसी अब्देल के खाते में 48200 रुपये जमा करवा दिए उसके बाद महिला ने उससे बातचीत करना बंद कर दी और शिकायतकर्ता को कोई पार्सल भी नहीं मिला.
एसएचओ ने गठित की थी टीम
इसके बाद कोटला मुबारकपुर थाने के SHO ने मामले की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए एक टीम का गठन किया. वहीं जांच के दौरान पुलिस टीम ने अलग-अलग एंगल से काम करना शुरू किया. आरोपी व्यक्ति वीआईपी कॉल का उपयोग कर रहा था और आरोपी व्यक्ति का खाता वसंत विहार ब्रांच में पाया गया जो कि अनिल कुमार शर्मा नाम से रजिस्टर था.
आखिरकार दिल्ली पुलिस ने 26 जून को आरोपी अनिल कुमार शर्मा को मुनिरका बस स्टॉप से गिरफ्तार कर लिया और आरोपी के खाते में जमा 265793 रुपये को मौके पर ही फ्रीज कर दिया.
प्रेमिका के साथ मिलकर करता था धोखाधड़ी
जांच के दौरान आरोपी अनिल शर्मा ने खुलासा किया कि वह नेपाल का रहने वाला है और उसका नाम नकुल है. उसने भारत में आकर अपना नाम अनिल कुमार शर्मा कर लिया और उसके पास अलग-अलग बैंकों में 6 खाते हैं.
वह अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर लोगों से धोखाधड़ी करता है और इसमें कई अन्य लोग भी शामिल हैं जो कमीशन पर काम करते हैं. फिलहाल दिल्ली पुलिस ने आरोपी अनिल कुमार शर्मा को गिरफ्तार करने के साथ ही उसके अन्य साथियों की भी तलाश लगातार कर रही है.