नई दिल्ली: लॉकडाउन 3.0 के दौर में कुछ भी असंभव नहीं लगता. कंपनियां खुल गईं, उद्योग-धंधे खुल गए और शराब की दुकानें भी खुल गईं. बस बंद रहे तो स्कूल-कॉलेज और सड़कों पर बेवजह की आवाजाही.
ऐसे में करीब 40 दिनों की लॉकडाउन में जिन्हें शराब नहीं मिली वो अब शराब की दुकानों के बाहर कतार में खड़े हैं. लेकिन उस कतार में खड़े लोगों पर अगर फूलों की बारिश हो तो वाकई ये बात आश्चर्यजनक है. लेकिन दिल्ली के चंद्रनगर से एक ऐसी ही तस्वीर सामने आई है जिसमें एक व्यक्ति शराब लेने के लिए कतार में खड़े लोगों पर फूलों बरसा रहा है.