नई दिल्ली: भजनपुरा थाना के अंतर्गत एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई. भीड़ ने बदमाश को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पानी के प्लांट को लेकर मृतक व आरोपी में दुश्मनी चल रही थी. मृतक का नाम मोहम्मद इकराम बताया जा रहा है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की.
कमर पर मारी गोली
परिजनों के मुताबिक, 45 साल के मोहम्मद इकराम पानी के प्लांट पर काम करते थे. उनका इलाके में ही दूसरे पानी की प्लांट वालों से अनबन रहती थी. उन्हें शुक्रवार को दोपहर 3 बजे अनजान शख्स की कॉल आई. इसके बाद वह यमुना विहार पहुंचे. जहां उन्हें कमर पर गोली मार दी गई.
ये भी पढ़ेः हत्यारोपी 3 घंटे में ही किया गया गिरफ्तार, परिवार ने दिल्ली पुलिस की सराहना की
परिजनों के अनुसार, स्थानीय लोगों ने बदमाश को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. परिजनों ने बताया कि मृतक ने हॉस्पिटल जाते समय ऑटो वाले को दो लोगों का नाम बताए थे. आरिफ और आदिल पर मारने की साजिश का इल्ज़ाम लगाया था. बता दें गिरफ्तार बदमाश आरिफ और आदिल का पहचान वाला है.
वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल
फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वारदात के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस कारोबार में विवाद के नजरिए से भी जांच कर रही है.