ETV Bharat / city

दिल्ली: CR पार्क में बिल्डिंग गिरी, 1 मजदूर के दबे होने की आशंका - दिल्ली न्यूज

सीआर पार्क में निमार्णधीन इमारत गिरने से तीन मजदूर दबे गये. जिन में से दो मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया है जबकि एक मजदूर के लिए बचाव कार्य जारी है.

A house collapses in CR Park two persons feared trapped under the debris
CR पार्क में बिल्डिंग गिरी
author img

By

Published : Feb 16, 2020, 4:43 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के सीआर पार्क इलाके में एक बिल्डिंग गिर गई है. जिसके मलबे में तीन मजदूरों की दबे होने की बात सामने आई थी. जिसमें बाद में 2 मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया है जबकि एक अभी भी फंसा हुआ है.

CR पार्क में बिल्डिंग गिरी

यह पूरी घटना दिल्ली के सीआर पार्क के E-ब्लॉक की है. जहां पर एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में बेसमेंट का कार्य हो रहा था. घायल निकले मजदूरों को अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं एक मजदूर के अब भी दबे होने की बात कही जा रही है. जिसके बचाव के लिए कार्य जारी है. मौके पर सिविल डिफेंस फायर और पुलिस सहित कई एजेंसियों के द्वारा बचाव कार्य चलाया जा रहा है.

A house collapses in CR Park two persons feared trapped under the debris
सीआर पार्क

नई दिल्ली: दिल्ली के सीआर पार्क इलाके में एक बिल्डिंग गिर गई है. जिसके मलबे में तीन मजदूरों की दबे होने की बात सामने आई थी. जिसमें बाद में 2 मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया है जबकि एक अभी भी फंसा हुआ है.

CR पार्क में बिल्डिंग गिरी

यह पूरी घटना दिल्ली के सीआर पार्क के E-ब्लॉक की है. जहां पर एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में बेसमेंट का कार्य हो रहा था. घायल निकले मजदूरों को अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं एक मजदूर के अब भी दबे होने की बात कही जा रही है. जिसके बचाव के लिए कार्य जारी है. मौके पर सिविल डिफेंस फायर और पुलिस सहित कई एजेंसियों के द्वारा बचाव कार्य चलाया जा रहा है.

A house collapses in CR Park two persons feared trapped under the debris
सीआर पार्क
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.