नई दिल्ली : अंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है. 800 से अधिक सीटों पर नामांकन के लिए 19 हजार से अधिक छात्रों ने आवेदन किया है. स्नातक पाठ्यक्रम में Admission के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर है. वहीं परास्नातक पाठ्यक्रम में एडमिशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया खत्म हो चुकी है.
अंबेडकर विश्वविद्यालय, दिल्ली प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक स्नातक पाठ्यक्रम में इस वर्ष दाखिले के लिए 823 सीट है. स्नातक पाठ्यक्रम में एडमिशन के लिए अब तक 19,012 छात्रों ने आवेदन किया है. वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि यह संख्या अभी और बढ़ेगी. स्नातक पाठ्यक्रम में छात्रों को Cut off के आधार पर मिलता है. वहीं इस वर्ष बोर्ड परीक्षा परिणाम का असर कट ऑफ पर भी देखने को मिलेगा. बता दें कि इच्छुक छात्र स्नातक पाठ्यक्रम में एडमिशन के लिए 30 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं.
ये खबर भी पढ़ेंः जेएनयू में बसों को मिली कैंपस में आने की अनुमति
परास्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया 15 सितंबर को खत्म हो गई है. परास्नातक पाठ्यक्रम में एडमिशन के लिए 1032 सीट है. वहीं इस वर्ष परास्नातक पाठ्यक्रम में एडमिशन के लिए 7,916 छात्रों ने आवेदन किया है. आवेदन करने वालों में लड़कियों की संख्या 72 फ़ीसदी है जबकि लड़कों की संख्या 28 फ़ीसदी है.
ये खबर भी पढ़ेंः इंटरनेशनल टूर्नामेंट में चयन के लिए नेशनल कैंप में शामिल होना जरूरी नहीं
वहीं परास्नातक पाठ्यक्रम में छात्रों को एडमिशन प्रवेश परीक्षा के आधार पर मिलता है. विश्वविद्यालय की ओर से परास्नातक पाठ्यक्रम में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा की तारीख की घोषणा की जा सकती है. एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी को लेकर भी गाइडलाइन जारी कर दी गई है. बता दें कि अंबेडकर विश्वविद्यालय, दिल्ली में दिल्ली के छात्रों के लिए 85 फीसदी सीट आरक्षित है.