नई दिल्ली : सुकेश चंद्रशेखर मामले में रोहिणी जेल के 80 जेल कर्मचारियों पर सस्पेंशन और FIR की कार्रवाई की खबर को लेकर हड़कंप मचा हुआ है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने इस कार्रवाई के लिए हरी झंडी दिखाने के बाद जेल कर्मचारी बेहद पशोपेश में पड़े हुए हैं. ऐसे में उन्होंने अपनी आवाज उठाने के लिए शुक्रवार को तिहाड़ जेल मुख्यालय का रुख किया है.
रोहिणी जेल के 80 कर्मचारियों पर कार्रवाई की खबर के खौफ के बीच शुक्रवार को ये कर्मचारी तिहाड़ जेल मुख्यालय पर धरना देने पहुंच गए. जेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कुछ कर्मचारी शनिवार को भी हेडक्वार्टर आ धमके. हालांकि वहां कई घंटे मुख्यालय के सामने बैठने के बाद भी तिहाड़ जेल के डीजी संदीप गोयल से मुलाकात नहीं हो पाई. जेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह जेल स्टाफ अपने आप को निर्दोष बताते हुए फंसाने की बात कह रहे हैं. इसी बात को रखने की मांग को लेकर तिहाड़ जेल के डीजी से मिलने तिहाड़ मुख्यालय पहुंच गए, लेकिन वहां तिहाड़ जेल के डीजी से मुलाकात नहीं हो पाई. हालांकि अन्य दूसरे अधिकारियों ने उनसे मिलकर उन्हें समझाया बुझाया और यह आश्वासन दिया कि डीजी संदीप गोयल से मुलाकात सोमवार को संभव है.
मिली जानकारी के अनुसार, रोहिणी जेल में तैनात 80 जेल कर्मचारी पर सुकेश चंद्र के रोहिणी जेल में बंद रहने के दौरान पैसे दिए जाने का आरोप लगा. उसी आरोप के आधार पर अब इन जेल कर्मचारियों पर कार्रवाई की चर्चा तेज हुई है, जिसके चलते जेल के इन कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है. तिहाड़ जेल मुख्यालय के बाहर बैठे इन कर्मचारियों में कुछ महिला कर्मचारी भी शामिल थीं. काफी समझाने-बुझाने के बाद यह कर्मचारी वापस चले गए, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि सोमवार को वे तिहाड़ जेल के डीजी संदीप गोयल से मिलने तिहाड़ मुख्यालय का रुख करेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप