नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के नांगलोई इलाके में कल शाम तक हुई हिंसा में घायल होने वाले पुलिसकर्मियों की संख्या 78 पहुंच चुकी है, जिन्हें इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है.
कल टिकरी बॉर्डर से किसानों की ट्रैक्टर परेड जब नांगलोई इलाके में पहुंची तो दिल्ली पुलिस द्वारा तय किए गए रूट पर आगे बढ़ने की बजाय उन्होंने पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़नी शुरू कर दी.
बैरिकेडिंग, टेंट और सीमेंट के ब्लॉक तोड़कर बढ़े आगे
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थरबाजी भी की, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में आंसू गैस के गोले दागे. इसके बावजूद भी प्रदर्शनकारी नांगलोई से तय किए गए रूट पर जाने के लिए नहीं माने, और वह लगातार पुलिस द्वारा लगाए गए टेंट, सीमेंट के ब्लॉक आदि को तोड़ते हुए पीरागढ़ी और पंजाबी बाग की तरफ बढ़ने लगे.
नांगलोई में बढ़ाई गई पुलिस और जवानों की तैनाती
कल की हुई हिंसा को देखते हुए आज नांगलोई में पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं और भारी पुलिस बल के साथ अर्धसैनिक बलों के जवानों की तैनाती भी बढ़ा दी गई है, जिससे हालात काबू में रहे.