नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा संचालित दिलशाद गार्डन स्थित स्वामी दयानंद अस्पताल में कोरोना रोगियों के लिए 55 बेड्स तैयार कर लिया गया हैं. इसके अलावा 25 बेड्स की व्यवस्था जल्द पूरी होने की उमीद है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 24 हजार से ज्यादा नए मामले, 249 की मौत
मेयर निर्मल जैन बताया कि स्वामी दयानंद अस्पताल में 80 बेड्स कोरोना रोगियों के लिए रिजर्व होंगे. जिसमें 55 बेड तैयार कर लिया गया है. जल्द ही 25 बेड की भी व्यवस्था कर ली जाएगी. इस संबंध में स्वामी दयानंद अस्पताल के डॉक्टर्स और प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये.
ये भी पढ़ें : ऑक्सीजन की किल्लतः नजफगढ़ राठी अस्पताल में देर रात पहुंचा स्टॉक
महापौर ने कहा कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम पूरी तत्परता और निष्ठा से कोरोना की रोकथाम के लिए कार्य कर रहा है. कोरोना संक्रमित रोगियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया हो, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है. निर्मल जैन ने जनता से अपील कर कहा कि इस चुनौतीपूर्ण स्थिति में धैर्य बनाये रखें. कोविड गाइडलाइन्स का पूरी तरह से पालन करें.