ETV Bharat / city

कोरोना से जंग: दिल्ली में कोविड केयर सेंटर वाले 503 कोच कराए गए उपलब्‍ध - दिल्ली सरकार

उत्तर रेलवे ने राज्‍य सरकार की मांग पर कोविड केयर सेंटर वाले 503 आइसोलेशन कोच उपलब्‍ध कराये हैं. इन डिब्‍बों के रख-रखाव के लिए इन स्‍टेशनों पर बुनियादी सुविधाएं उपलब्‍ध हैं.

503 coaches in covid care center available in Delhi
दिल्‍ली में कोविड केयर सेंटर वाले 503 कोच कराए गए उपलब्‍ध
author img

By

Published : Jul 6, 2020, 10:28 PM IST

नई दिल्ली: दिल्‍ली के लोगों को अतिरिक्‍त सेवा प्रदान करने के लिए उत्तर रेलवे ने राज्‍य सरकार की मांग पर कोविड केयर सेंटर वाले 503 आइसोलेशन कोच उपलब्‍ध कराए गए हैं. उत्तर और उत्तर मध्‍य रेलवे के महाप्रबंधक श्री राजीव चौधरी द्वारा बताया गया कि 8048 बिस्‍तरों की सुविधा वाले ये 503 आइसोलेशन कोच दिल्ली क्षेत्र के 9 अलग-अलग स्‍थानों पर लगाए गए हैं. साथ ही यहां पर एम्‍बुलेंस के सुगम आवागमन के लिए सड़क मार्ग भी उपलब्‍ध है.

एक डिब्‍बे में 16 मरीजों को रखा जाएगा

दिल्ली में तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनज़र यह प्रथकवास बेहतर और लागत अनुकूल है. राज्‍य सरकारों की मांग पर उपलब्‍ध कराए जाने वाले इन डिब्‍बों का इस्‍तेमाल अन्‍य सभी नियमित चिकित्‍सा विकल्‍पों को अपनाने के बाद किया जायेगा. अन्‍य क्षेत्रीय रेलों की तरह उत्तर रेलवे भी अपने रेल डिब्‍बों को रो‍गी आइसोलशन वार्डों में तब्दील कर रही है. उत्तर रेलवे के कारखानों में अब तक 540 रेल डिब्‍बों को पृथकवास सुविधा के रूप में बदला गया है. एक डिब्‍बे में एक बार में 16 मरीजों को रखा जा सकेगा.

पृथकवास केन्‍द्रों में बदले गए इन डिब्‍बों में मरीज को पूरी तरह घर की तरह सुविधा प्राप्त करवाने के इंतजाम किए गए हैं. इस सेंटर्स में शौचालय से लेकर खिड़कियों को मच्‍छर जाली से ढका गया है. ताकि किसी भी मरीज को कोई परेशानी ना हो. इन डिब्‍बों के रख-रखाव के लिए इन स्‍टेशनों पर बुनियादी सुविधाएं उपलब्‍ध हैं.

नई दिल्ली: दिल्‍ली के लोगों को अतिरिक्‍त सेवा प्रदान करने के लिए उत्तर रेलवे ने राज्‍य सरकार की मांग पर कोविड केयर सेंटर वाले 503 आइसोलेशन कोच उपलब्‍ध कराए गए हैं. उत्तर और उत्तर मध्‍य रेलवे के महाप्रबंधक श्री राजीव चौधरी द्वारा बताया गया कि 8048 बिस्‍तरों की सुविधा वाले ये 503 आइसोलेशन कोच दिल्ली क्षेत्र के 9 अलग-अलग स्‍थानों पर लगाए गए हैं. साथ ही यहां पर एम्‍बुलेंस के सुगम आवागमन के लिए सड़क मार्ग भी उपलब्‍ध है.

एक डिब्‍बे में 16 मरीजों को रखा जाएगा

दिल्ली में तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनज़र यह प्रथकवास बेहतर और लागत अनुकूल है. राज्‍य सरकारों की मांग पर उपलब्‍ध कराए जाने वाले इन डिब्‍बों का इस्‍तेमाल अन्‍य सभी नियमित चिकित्‍सा विकल्‍पों को अपनाने के बाद किया जायेगा. अन्‍य क्षेत्रीय रेलों की तरह उत्तर रेलवे भी अपने रेल डिब्‍बों को रो‍गी आइसोलशन वार्डों में तब्दील कर रही है. उत्तर रेलवे के कारखानों में अब तक 540 रेल डिब्‍बों को पृथकवास सुविधा के रूप में बदला गया है. एक डिब्‍बे में एक बार में 16 मरीजों को रखा जा सकेगा.

पृथकवास केन्‍द्रों में बदले गए इन डिब्‍बों में मरीज को पूरी तरह घर की तरह सुविधा प्राप्त करवाने के इंतजाम किए गए हैं. इस सेंटर्स में शौचालय से लेकर खिड़कियों को मच्‍छर जाली से ढका गया है. ताकि किसी भी मरीज को कोई परेशानी ना हो. इन डिब्‍बों के रख-रखाव के लिए इन स्‍टेशनों पर बुनियादी सुविधाएं उपलब्‍ध हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.