नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. सोमवार को दिल्ली में रिकॉर्ड साढ़े ग्यारह हजार के करीब कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए गए. दिल्ली के सबसे बड़े कब्रिस्तान दिल्ली गेट कब्रिस्तान में पिछले एक सप्ताह में करीब 50 कोरोना शवों को दफनाया गया.
ये भी पढ़ें : कोरोना: दिल्ली सरकार की केंद्र से अपील, केंद्रीय अस्पतालों में बढ़ाएं बेड
कब्रिस्तान में कब्र खोदने वाले मोहम्मद शमीम ने बताया कि 4 अप्रैल से अब तक यहां 50 कोरोना संक्रमितों के शवों को लाया जा चुका है, जिनका अंतिम संस्कार हो चुका है. उन्होंने बताया कि 4 अप्रैल से पहले यहां एक-दो ही प्रतिदिन कोरोना शवों को लाया जा रहा था, लेकिन अब इस संख्या में बढ़ोतरी हो गयी है. ये 10 से 11 पहुंच रहे हैं. ऐसे में लोगों को बहुत ज्यादा सतर्कता बरतने की जरूरत है. यदि कोरोना संक्रमण के मामले इसी रफ्तार से बढ़ते रहे तो आने वाले समय मे लॉकडाउन ही वाहिद विकल्प बचेगा.