ETV Bharat / city

दिल्ली में अब तक 90 लाख से ज्यादा टेस्ट, 24 घंटे में आए 442 केस

दिल्ली में कोरोना टेस्ट का आंकड़ा 90 लाख को पार कर गया है. बीते 24 घंटे में करीब 80 हजार टेस्ट हुए हैं, जिनमें से 442 लोग संक्रमित पाए गए हैं. वहीं संक्रमण दर अब तक के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गई है.

delhi corona update today
कोरोना
author img

By

Published : Jan 5, 2021, 6:29 PM IST

Updated : Jan 5, 2021, 7:08 PM IST

नई दिल्ली: नए साल में कोरोना संक्रमण लगातार कमजोर होता दिख रहा है. कोरोना संक्रमण दर आज घटकर 0.55 फीसदी पर आ गई है. यह दिल्ली में संक्रमण दर का अब तक का सबसे कम स्तर है. गौर करने वाली बात यह भी है कि सक्रिय मरीजों की दर लगातार आठवें दिन एक फीसदी से नीचे है और आज यह पहली बार 0.72 फीसदी पर आ गई है. वहीं, रिकवरी दर पहली बार 97.58 फीसदी के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है.

delhi corona update today
दिल्ली कोरोना वायरस केस


24 घंटे में आए 442 केस

मंगलवार को दिल्ली सरकार की तरफ से जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 442 नए मामले सामने आए हैं. आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 6,27,698 हो गई है. अब तक के कुल आंकड़े के अनुसार संक्रमण दर देखें, इसमें भी काफी कमी दिख रही है. कुल संक्रमण दर अब 7 फीसदी से नीचे आ गई है और यह अभी 6.97 फीसदी है.


लगातार दूसरे दिन 12 मौत

मौत के मामलों की बात करें, तो लगातार दूसरे दिन 24 घंटे में 12 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. आपको बता दें कि इससे पहले 19 अगस्त को एक दिन में 9 मरीजों की मौत हुई थी. मौत के मामले में आज हुई बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में अब कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 10,609 हो गया है. कोरोना से हो रही मौत की दर अभी 1.69 फीसदी है, लेकिन बीते 10 दिनों में हुई मौत के आंकड़ों के अनुसार यह दर 3.07 फीसदी पर पहुंच गई है.

8 मई के बाद सबसे कम सक्रिय मरीज

कोरोना को मात देने वालों के आंकड़े देखें, तो यह लगातार 11वें दिन हजार से कम है. बीते 24 घंटे के दौरान 557 लोग कोरोना अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. इसके बाद, दिल्ली में कोरोना को मात देने वालों का कुल आंकड़ा अब 6,12,527 हो गया है. कोरोना के सक्रिय मरीजों की बात करें, तो दिल्ली में इनकी संख्या अब घटकर 4562 हो गई है. यह संख्या 8 मई के बाद से सबसे कम है. आपको बता दें कि 8 मई को दिल्ली में 4230 सक्रिय कोरोना मरीज थे.

नई दिल्ली: नए साल में कोरोना संक्रमण लगातार कमजोर होता दिख रहा है. कोरोना संक्रमण दर आज घटकर 0.55 फीसदी पर आ गई है. यह दिल्ली में संक्रमण दर का अब तक का सबसे कम स्तर है. गौर करने वाली बात यह भी है कि सक्रिय मरीजों की दर लगातार आठवें दिन एक फीसदी से नीचे है और आज यह पहली बार 0.72 फीसदी पर आ गई है. वहीं, रिकवरी दर पहली बार 97.58 फीसदी के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है.

delhi corona update today
दिल्ली कोरोना वायरस केस


24 घंटे में आए 442 केस

मंगलवार को दिल्ली सरकार की तरफ से जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 442 नए मामले सामने आए हैं. आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 6,27,698 हो गई है. अब तक के कुल आंकड़े के अनुसार संक्रमण दर देखें, इसमें भी काफी कमी दिख रही है. कुल संक्रमण दर अब 7 फीसदी से नीचे आ गई है और यह अभी 6.97 फीसदी है.


लगातार दूसरे दिन 12 मौत

मौत के मामलों की बात करें, तो लगातार दूसरे दिन 24 घंटे में 12 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. आपको बता दें कि इससे पहले 19 अगस्त को एक दिन में 9 मरीजों की मौत हुई थी. मौत के मामले में आज हुई बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में अब कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 10,609 हो गया है. कोरोना से हो रही मौत की दर अभी 1.69 फीसदी है, लेकिन बीते 10 दिनों में हुई मौत के आंकड़ों के अनुसार यह दर 3.07 फीसदी पर पहुंच गई है.

8 मई के बाद सबसे कम सक्रिय मरीज

कोरोना को मात देने वालों के आंकड़े देखें, तो यह लगातार 11वें दिन हजार से कम है. बीते 24 घंटे के दौरान 557 लोग कोरोना अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. इसके बाद, दिल्ली में कोरोना को मात देने वालों का कुल आंकड़ा अब 6,12,527 हो गया है. कोरोना के सक्रिय मरीजों की बात करें, तो दिल्ली में इनकी संख्या अब घटकर 4562 हो गई है. यह संख्या 8 मई के बाद से सबसे कम है. आपको बता दें कि 8 मई को दिल्ली में 4230 सक्रिय कोरोना मरीज थे.

Last Updated : Jan 5, 2021, 7:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.