नई दिल्ली : एक तरफ दिल्लीवासियों को बढ़ते कोरोना का संकट झेलना पड़ रहा है, वहीं दूसरी तरफ दिल्ली एनसीआर में तापमान लगातार अपना रंग दिखा रहा है, गुरुवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 40 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 21 दर्ज हुआ. मौसम विभाग ने पहले ही तापमान में बढ़ोतरी की आशंका जताई थी, वहीं अप्रैल महीने में ही तापमान 40 डिग्री पहुंचने से पिछले कई सालों का अपना रिकॉर्ड तोड़ चुका है.
ये भी पढें: 24 घंटे में कोरोना के मामले दो लाख के पार, इन राज्यों में मिले 80 फीसदी से ज्यादा मरीज
मौसम विभाग के मुताबिक 16 अप्रैल से तापमान में कुछ गिरावट दर्ज होने का अनुमान है, जो अधिकतम तापमान अभी 40 डिग्री पर बना हुआ है, वह 2 से 3 डिग्री नीचे आ सकता है हालांकि न्यूनतम तापमान में 1 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है, इसके साथ ही मौसम विभाग में आशंका जताई है कि शुक्रवार से कई इलाकों में धूल भरी आंधी के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, जिससे दिल्ली वासियों को इस गर्मी से राहत मिल सकती है.
ये भी पढें:शालीमार गार्डन: ट्रांसफार्मर में लगी आग, दमकल विभाग ने पाया काबू
बता दें कि इससे पहले 29 मार्च को राजधानी दिल्ली में तापमान ने अपना रिकॉर्ड तोड़ा था, और उस दिन तापमान 40 डिग्री के पार दर्ज किया गया था. जिसके बाद 13 अप्रैल को एक दशक बाद तापमान 40 डिग्री के पार दर्ज हुआ, इसके साथ ही तापमान में बढ़ोतरी भले ही हुई है. लेकिन गुरुवार को राजधानी के एयर क्वालिटी इंडेक्स में सुधार हुआ है, और एयर क्वालिटी इंडेक्स 2.5 का स्तर 191 दर्ज किया गया.