नई दिल्ली: साउथ दिल्ली स्थित गार्डन ऑफ फाइव सेंस में दिल्ली टूरिज्म की तरफ से 33 वें पर्यटन उद्यान उत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें अलग-अलग प्रकार के फूल और पौधों की प्रदर्शनी लगाई गई. इतना ही नहीं गमले वाले पौधे, पौधों से अलग किए हुए फूल, ट्रे गार्डन, फूलों से बने हुए पशु पक्षियों की आकृतियां भी इस उत्सव में खासतौर पर आकर्षण का केंद्र रही.
फूलों से बने पशु-पक्षियों ने लोगों को किया आकर्षित
उत्सव के लिए फूलों से अलग-अलग पशु पक्षियों की आकृतियां बनाई गई. जिसमें शेर, हिरण, तोता, डायनासोर यहां तक कि कुतुब मीनार और भारत का नक्शा भी फूलों से सजाया हुआ था. जो कि लोगों को और खासतौर पर बच्चों को बेहद ही पसंद आ रहा था. बच्चों का कहना था कि इस तरीके के पशु पक्षी और फूलों की सुंदरता पहले कहीं नहीं देखी है.
दूर-दूर से फूलों की सुंदरता देखने पहुंचे लोग
वहीं फरीदाबाद से आए राहुल शुक्ला का कहना था कि आम दिनों में ऐसी खूबसूरती और इस प्रकार के पेड़-पौधे और फूल नहीं देखने को मिलते हैं, इसीलिए वह अपने दोस्तों के साथ इस उत्सव में प्रकृति की सुंदरता को करीब से देखने के लिए पहुंचे. जो बहुत ही खूबसूरत है और इस प्रकार के उत्सव का आयोजन होते रहना चाहिए.