ETV Bharat / city

अखंड राम नाम महायज्ञ करेगा वैश्विक महामारी का विनाश: इंद्रेश कुमार - राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ

आदि शक्ति मंदिर में 31 दिवसीय अखंड राम नाम महायज्ञ का दिव्य आयोजन शुरू हुआ है. अखंड राम नाम महायज्ञ आयोजन की शुरुआत आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के इंद्रेश कुमार ने की. वहीं प्रयाग पीठ के जगद्गुरु शंकराचार्य ओंकारानंद सरस्वती महाराज ने अपने आशीर्वचनों से उपस्थित श्रृद्धालुओं को आशीर्वाद दिया.

31-day Akhand Ram Naam Mahayagya at Adi Shakti Temple in delhi
अखंड राम नाम महायज्ञ
author img

By

Published : Sep 17, 2020, 12:12 PM IST

नई दिल्ली: वैश्विक महामारी के नाश और रामराज्य की स्थापना के साथ पितृ मोक्ष और ग्रह शांति के लिए भृगु ज्योतिष संस्थान की तरफ से हर्ष विहार एक्सटेंशन स्थित आदि शक्ति मंदिर में 31 दिवसीय अखंड राम नाम महायज्ञ का दिव्य आयोजन शुरू हुआ है. अखंड राम नाम महायज्ञ आयोजन की शुरुआत आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के इंद्रेश कुमार ने की. वहीं प्रयाग पीठ के जगद्गुरु शंकराचार्य ओंकारानंद सरस्वती महाराज ने अपने आशीर्वचनों से उपस्थित श्रृद्धालुओं को आशीर्वाद दिया.

अखंड राम नाम महायज्ञ


भृगु ज्योतिष संस्थान के अध्यक्ष ज्योतिषाचार्य पुरुषोत्तम कुमार शास्त्री ने बताया कि इस 31 दिवसीय अखंड राम नाम महायज्ञ के दौरान 31 दिन राम नाम ध्वनि दैनिक यज्ञ, पूजन हवन एवं राम नगरी अयोध्या से आए संतों के मुखारबिंद से प्रवचन और सभी कार्य सम्पन्न होंगे.

31-day Akhand Ram Naam Mahayagya at Adi Shakti Temple in delhi
अखंड राम नाम महायज्ञ

चीन पर साधा निशाना


इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के इंद्रेश कुमार ने कहा कि बायोलोजिकल वैपन चीनियों के द्वारा वुहान शहर की लैब में तैयार किया गया. इसकी वजह से विश्व कि मानव जाति हाहाकार कर रही है. चीन ने आजतक भी उसके लिए क्षमा याचना नहीं मांगी, जिसकी वजह से दुनिया के करोड़ों लोग संक्रमित हो गए और लाखों मौत के मुंह में समा गए.

31-day Akhand Ram Naam Mahayagya at Adi Shakti Temple in delhi
अखंड राम नाम महायज्ञ


आज वैश्विक महामारी के दौर में यह बेहद जरूरी हो गया है कि सामूहिक तौर से इस महामारी के नाश के लिए राम नाम ध्वनि के साथ साथ दैनिक रूप से महायज्ञ का आयोजन किया जाए. इसी को ध्यान में रखते हुए भृगु ज्योतिष संस्थान की ओर से 31 दिवसीय अखंड रामनाम महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है, जिसे खुद जगतगुरु शंकराचार्य ओंकारानंद सरस्वती महाराज श्रद्धालुओं को सुशोभित करेंगे. 31 दिनों तक लगातार चलने वाले इस अखंड महायज्ञ से महामारी का नाश होगा.

31-day Akhand Ram Naam Mahayagya at Adi Shakti Temple in delhi
अखंड राम नाम महायज्ञ

कार्यक्रम की जानकारी


इस आयोजन के कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए ज्योतिषाचार्य पुरुषोत्तम शास्त्री ने बताया कि रोजाना सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक पूजन हवन किया जाएगा. सायं पांच बजे से 6 बजे तक भजन संध्या जबकि 6 से सात बजे तक प्रवचन का समय रहेगा. वहीं सायं सात से साढ़े सात तक महाआरती और प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया जाएगा. कार्यक्रम के पहले दिन महिलाओं की कलश यात्रा इलाके में घूमते हुए वापस मंदिर पहुंचकर सम्पन्न हुई.

31-day Akhand Ram Naam Mahayagya at Adi Shakti Temple in delhi
अखंड राम नाम महायज्ञ

नई दिल्ली: वैश्विक महामारी के नाश और रामराज्य की स्थापना के साथ पितृ मोक्ष और ग्रह शांति के लिए भृगु ज्योतिष संस्थान की तरफ से हर्ष विहार एक्सटेंशन स्थित आदि शक्ति मंदिर में 31 दिवसीय अखंड राम नाम महायज्ञ का दिव्य आयोजन शुरू हुआ है. अखंड राम नाम महायज्ञ आयोजन की शुरुआत आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के इंद्रेश कुमार ने की. वहीं प्रयाग पीठ के जगद्गुरु शंकराचार्य ओंकारानंद सरस्वती महाराज ने अपने आशीर्वचनों से उपस्थित श्रृद्धालुओं को आशीर्वाद दिया.

अखंड राम नाम महायज्ञ


भृगु ज्योतिष संस्थान के अध्यक्ष ज्योतिषाचार्य पुरुषोत्तम कुमार शास्त्री ने बताया कि इस 31 दिवसीय अखंड राम नाम महायज्ञ के दौरान 31 दिन राम नाम ध्वनि दैनिक यज्ञ, पूजन हवन एवं राम नगरी अयोध्या से आए संतों के मुखारबिंद से प्रवचन और सभी कार्य सम्पन्न होंगे.

31-day Akhand Ram Naam Mahayagya at Adi Shakti Temple in delhi
अखंड राम नाम महायज्ञ

चीन पर साधा निशाना


इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के इंद्रेश कुमार ने कहा कि बायोलोजिकल वैपन चीनियों के द्वारा वुहान शहर की लैब में तैयार किया गया. इसकी वजह से विश्व कि मानव जाति हाहाकार कर रही है. चीन ने आजतक भी उसके लिए क्षमा याचना नहीं मांगी, जिसकी वजह से दुनिया के करोड़ों लोग संक्रमित हो गए और लाखों मौत के मुंह में समा गए.

31-day Akhand Ram Naam Mahayagya at Adi Shakti Temple in delhi
अखंड राम नाम महायज्ञ


आज वैश्विक महामारी के दौर में यह बेहद जरूरी हो गया है कि सामूहिक तौर से इस महामारी के नाश के लिए राम नाम ध्वनि के साथ साथ दैनिक रूप से महायज्ञ का आयोजन किया जाए. इसी को ध्यान में रखते हुए भृगु ज्योतिष संस्थान की ओर से 31 दिवसीय अखंड रामनाम महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है, जिसे खुद जगतगुरु शंकराचार्य ओंकारानंद सरस्वती महाराज श्रद्धालुओं को सुशोभित करेंगे. 31 दिनों तक लगातार चलने वाले इस अखंड महायज्ञ से महामारी का नाश होगा.

31-day Akhand Ram Naam Mahayagya at Adi Shakti Temple in delhi
अखंड राम नाम महायज्ञ

कार्यक्रम की जानकारी


इस आयोजन के कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए ज्योतिषाचार्य पुरुषोत्तम शास्त्री ने बताया कि रोजाना सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक पूजन हवन किया जाएगा. सायं पांच बजे से 6 बजे तक भजन संध्या जबकि 6 से सात बजे तक प्रवचन का समय रहेगा. वहीं सायं सात से साढ़े सात तक महाआरती और प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया जाएगा. कार्यक्रम के पहले दिन महिलाओं की कलश यात्रा इलाके में घूमते हुए वापस मंदिर पहुंचकर सम्पन्न हुई.

31-day Akhand Ram Naam Mahayagya at Adi Shakti Temple in delhi
अखंड राम नाम महायज्ञ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.