नई दिल्ली : दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में आज फिर बढ़ोतरी दर्ज की गई, जिसके बाद लगातार दूसरे दिन दिल्ली में कोरोना के मामले 300 से ज्यादा पहुंच गए. वहीं आज कोरोना संक्रमण दर 0.6 फीसदी पहुंच गई जो 9 जनवरी के बाद सबसे ज्यादा है. इसके अलावा सक्रिय कोरोना मरीजों की दर लगातार दूसरे दिन 0.27 फीसदी रही.
24 घण्टे में 1 मरीज की मौत
दिल्ली में कोरोना संक्रमण से बीते 24 घण्टे में 1 मरीज की मौत हुई है. गौरतलब है कि 2 मार्च को मौत का आंकड़ा शून्य पर पहुंच गया था. इससे पहले फरवरी में चार बार ऐसा हुआ जब दिल्ली में कोरोना से किसी दिन एक भी मौत नहीं हुई. फिलहाल राजधानी में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 10,919 हो गया है.
ये भी पढ़ें : अभिभावक पर फर्जी कोविड रिपोर्ट दिखाने का आरोप, शिकायत दर्ज
321 नए मामले सामने आए
राजधानी में अगर हम नए कोरोना मामलों की बात करें तो बीते 24 घण्टे के दौरान कोरोना के 321 नए मामले सामने आए हैं. अब दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 6,40,815 हो गई है. हालांकि आंकड़े बढ़ने के बावजूद अब तक के कुल आंकड़े के मुकाबले कुल संक्रमण दर में कमी देखी गई है.
सक्रिय मरीज पहुंचे 1779
बीते 24 घण्टे के दौरान 320 कोरोना मरीज दिल्ली में रिकवर हुए हैं. अब दिल्ली में कोरोना से ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या 6,28,117 हो गई है. वहीं रिकवरी दर लगातार दूसरे दिन 98.01 फीसदी है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली: शुक्रवार को 27 हजार वैक्सीनेशन, 14 हजार से ज्यादा बुजुर्गों को लगा टीका
अस्पतालों में भर्ती 573 कोरोना मरीज
वहीं अगर हम दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती कोरोना मरीजों की बात करें तो अभी 573 मरीज भर्ती हैं तो 5709 में से 5136 कोरोना बेड्स खाली हैं. इसके अलावा 879 कोरोना मरीज होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करवा रहे हैं. बीते 24 घण्टे में दिल्ली में 53,062 कोरोना टेस्ट हुए हैं, जिनमें से 28,685 टेस्ट RTPCR माध्यम से और 24,377 एंटीजन टेस्ट हुए हैं. इसके बाद दिल्ली में कोरोना टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,27,34,503 हो गया है.