नई दिल्ली: महारानी बाग स्थित जीवन हॉस्पिटल में एक महिला के ट्यूमर का ऑपरेशन किया गया. इस दौरान उसके पेट से 3 से 4 किलो का ट्यूमर निकाला गया. अन्य प्राइवेट हॉस्पिटल्स में इसका 5 से 7 लाख रुपये का खर्चा था. यहां कम रुपयों में गरीब लोगों का इलाज किया जा रहा है.
75 वर्ष है महिला की उम्र
सीलमपुर से जीवन हॉस्पिटल में 75 साल की पत्नी का इलाज कराने आए बुजुर्ग पति ने बताया कि उन्होंने दिल्ली के बड़े-बड़े हॉस्पिटल में इलाज के लिए बात की. सभी ने 5 से 7 लाख रुपये के बीच का खर्चा बताया. इसके बाद सरकारी हॉस्पिटल गए, लेकिन वहां कोरोना महामारी के चलते एक से डेढ़ साल का टाइम मिल रहा था. इसी बीच जीवन हॉस्पिटल के बारे में पता चला. उन्होंने यहां डॉक्टर अरविंद सभरवाल से बात की, तो उनकी पत्नी को हॉस्पिटल में भर्ती कर लिया गया. उनकी पत्नी के पेट का ऑपरेशन किया गया और करीब 3 से 4 किलो के बीच का ट्यूमर निकाला.
ये भी पढ़ेः साउथ दिल्ली में 530 ग्राम हशीश के साथ एक नाइजीरियन गिरफ्तार, जांच जारी
डॉक्टर हैं भगवान
मरीज के पति ने बताया कि दिल्ली के प्राइवेट हॉस्पिटल्स में इलाज कराना महंगा होता है. खासकर गरीब लोग इलाज नहीं करा पाते. जीवन हॉस्पिटल में महज 90 हजार से 1 लाख रुपये के बीच पत्नी का अच्छे तरीके से इलाज किया गया और वह बिल्कुल ठीक हैं. वहीं, पत्नी ने कहा है कि यहां के डॉक्टर भगवान की तरह हैं.