नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के नारकोटिक्स स्क्वायड की टीम ने स्नैचिंग के मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान बिनॉय चाको, दूसरे आरोपी की पहचान मिथुन प्रसाद और वहीं तीसरे आरोपी की पहचान रमेश उर्फ छोटे के रूप में किया गया है. तीनों आरोपी राजधानी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि 15 जनवरी को शाम करीब 6:00 बजे नारकोटिक्स स्क्वायड की टीम को पता चला कि कुछ आरोपी संगम विहार चर्च मंगल बाजार रोड पर चोरी के मोबाइल फोन बेचने के लिए आएंगे. जानकारी पाते ही इंस्पेक्टर पीके झा ने एक टीम का गठन किया और नारकोटिक्स स्क्वायड की टीम सक्रिय हो गई और संगम विहार से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों के पास से चोरी किए गए 09 मोबाइल फोन को भी बरामद कर लिये गए.
पढ़े: ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, जांच जारी
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी
फिलहाल नारकोटिक्स स्क्वायड की टीम लगातार गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. उम्मीद है कि तीनो आरोपी और भी कई बड़े मामले का खुलासा कर सकते हैं..