नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में तेज रफ्तार कार चलाना 19 साल के छात्र के लिए जानलेवा साबित हुआ. दरअलस तेज रफ्तार कार के पेड़ में टकराने की वजह से 12वीं में पढ़ने वाले छात्र की दर्दनाक मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
डीसीपी जसमीत सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान यश राणा के रूप में हुई है. वह अपने पिता के कार से जा रहा था, तभी कार पेड़ से टकरा गई थी. गंभीर हालत में यश को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में सामने आया है कि हादसा रफ्तार की वजह से हुआ है.
हादसे के बाद दोस्त फरार
बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त यश के साथ उसके कुछ दोस्त भी थे, जिन्हें हादसे में चोट नहीं लगी और वह मौके से भाग गए. आस-पास मौजूद लोग यश को अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई.