नई दिल्ली : देश इन दिनों कोरोना से जंग लड़ रहा है. इसी बीच राजधानी दिल्ली में कोरोना से जंग लड़ने में दिल्ली पुलिस भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. दिल्ली पुलिस ने राजधानी दिल्ली के नागरिकों के लिए विशेष तौर पर लॉकडाउन के समय में एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. इस पर राजधानी दिल्ली के नागरिक कभी भी कोई परेशानी आने पर कॉल कर सकते हैं.
217 फोन कॉल मूवमेंट पास के लिए
दिल्ली पुलिस के द्वारा जारी की गई ताजा प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 24 मई तक दिल्ली पुलिस द्वारा लॉकडाउन के दौरान हेल्पलाइन नंबर पर कुल 49902 फोन कॉल रिसीव किए गए और जनता की सभी समस्याओं का समाधान किया गया. साथ ही पिछले चौबीस घंटों के अंदर दिल्ली पुलिस ने इसी हेल्पलाइन नंबर पर 315 फोन कॉल रिसीव किए. इसमें सबसे ज्यादा 217 फोन कॉल मूवमेंट पास को लेकर थे. आपको बता दें दिल्ली पुलिस लगातार राजधानी दिल्ली के सभी 15 डिस्ट्रिक्ट में आरडब्ल्यूए और गैर सरकारी संगठनों के साथ मिलकर गरीब और बेसहारा लोगों को खाना भी डिस्ट्रीब्यूटर कर रही है.