नई दिल्ली: देश में इन दिनों महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी से जंग लड़ रहा है. राजधानी दिल्ली में अकेले कोरोना के मरीजों की संख्या 2000 के आंकड़े को पार कर गई है. इस बीच दिल्ली के मानसरोवर गार्डन के जी ब्लॉक में आरडब्ल्यूए के स्थानीय लोगों और पार्षद वीना विरमानी द्वारा रोजाना लोगों के लिए लंगर लगाया जा रहा है.
बता दें कि मानसरोवर गार्डन में पिछले 29 दिनों से लगातार लंगर चलाया जा रहा है.जहां हर दिन 1000 से ज्यादा लोगों को यहां पर पका पकाया भोजन मुहैया कराया जाता है.
स्थानीय निवासी दे रहे हैं अपना सहयोग
मानसरोवर गार्डन जी ब्लॉक के आरडब्ल्यूए एसोसिएशन के मेंबर ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि वह लोग पिछले 29 दिनों से लगातार इस लंगर को स्थानीय पार्षद और आरडब्ल्यूए के बाकी लोगों की सहायता से चला रहे हैं. यहां रोजाना 12:30 से 2:30 के बीच लगभग 1000 लोगों को पका पकाया भोजन मुहैया कराया जाता है. इस लंगर की खास बात यह है कि इस लंगर में मानसरोवर गार्डन का पूरा जी ब्लॉक और स्थानीय निवासी अपना सहयोग कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि प्रत्येक घर से लंगर में खाना बनाने के लिए कुछ ना कुछ सहयोग दिया जाता है. घरों से लंगर में रोटियां भेजी जाती हैं. ताकि गरीब और बेसहारा लोगों को भोजन मुहैया कराई जा सकें. भोजन वितरित कर रहे आरडब्ल्यूए के अधिकारी ने ईटीवी भारत को बताया कि लंगर का उद्देश्य गरीब लोगों को खाना मुहैया कराना है, ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे.