नई दिल्ली : होली से पहले दिल्ली में गुलाबी बाग पुलिस ने 100 पेटी अवैध शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर के पास एक टेंपो भी बरामद किया गया है. पुलिस ने आरोपी की पहचान अजय खत्री के रूप में की है जो अवैध शराब हरियाणा से लाकर दिल्ली में बेचता था.
होली से पहले राजधानी में शराब का कारोबार
ये भी पढ़ें : 'दिल्ली में नहीं लगेगा लॉकडाउन, बरतनी होगी सावधानी'
हाल में ताजा शराब तस्करी के मामले की सूचना गुलाबी बाग एरिया के स्थानीय निवासियों से पुलिस को मिलने के बाद पुलिस ने अपने स्थानीय सोर्स की मदद से यह कार्रवाई की.
पुलिस के मुताबिक 25 और 26 मार्च की रात में अवैध शराब के एक टेम्पो की सूचना प्रताप नगर इलाके से मिलने के बाद एक्साइज डिपार्टमेंट के अधिकारियों के साथ मिलकर पुलिस ने 100 पेटी अवैध शराब की जब्त की.
ये भी पढ़ें : मजदूरों का दर्द, 'पेट भरना मुश्किल-कैसे मनाएं होली का त्योहार'
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लेकर उसे कोर्ट में पेश किया जिसके बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया.