नयी दिल्ली : अस्पतालों का संचालन करने वाली कंपनी यथार्थ हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा केयर सर्विसेज के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम- IPO को पेशकश के अंतिम दिन शुक्रवार को 36.16 गुना अभिदान (Subscription) मिला. बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, कुल 16517823 शेयरों की पेशकश की गयी थी जबकि 597219800 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं हैं. पात्र संस्थागत खरीदारों- QIB की श्रेणी में 85.10 गुना अभिदान मिला जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 37.22 प्रतिशत तथा खुदरा निवेशकों के मामले में 8.34 गुना सब्सक्रिप्शन मिला.
IPO में 490 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं. इसके अलावा 6551690 शेयर बिक्री पेशकश के अंतर्गत लाये गये हैं. इस प्रकार, कुल निर्गम 686.55 करोड़ रुपये का है. शेयर बिक्री के लिए कीमत दायरा 285-300 रुपये प्रति शेयर रखा गया था. कंपनी ने कहा कि उसने मंगलवार को बड़े निवेशकों से 206 करोड़ रुपये जुटाए थे. तो आइए जानते हैं Yatharth Hospital IPO के बारे में कुछ खास बातें...
एंकर निवेशक : यथार्थ हॉस्पिटल IPO ने 18 एंकर निवेशकों से ₹300 प्रति इक्विटी शेयर के ऊपरी मूल्य बैंड पर ₹205.96 करोड़ जुटाए. एंकर निवेशक किसी भी IPO के शुरुआती निवेशक होते हैं, जो किसी भी आईपीओ को जनता के लिए उपलब्ध कराने से पहले उस आईपीओ में निवेश करते हैं. आमतौर पर, किसी भी एंकर निवेशक को किसी भी आईपीओ में कम से कम रु. 10 करोड़ निवेश करना होता है.
यथार्थ हॉस्पिटल IPO का आवंटन और लिस्टिंग डिटेल्स : शेयरों के आवंटन के आधार को बुधवार, 2 अगस्त को अंतिम रूप दिया जाएगा और कंपनी गुरुवार, 3 अगस्त को रिफंड शुरू करेगी, जबकि शेयर शुक्रवार, 4 अगस्त को आवंटियों के डीमैट खाते में जमा किए जाएंगे. यथार्थ हॉस्पिटल आईपीओ के शेयर सोमवार, 7 अगस्त को BSE और NSE पर लिस्टेड होने की संभावना है.
यथार्थ हॉस्पिटल IPO के लीड मैनेजर और रजिस्ट्रार : Yatharth Hospital IPO का रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ( Link Intime India Private Ltd) है. ऑफर से जुड़े तीन बुक रनिंग लीड मैनेजर इंटेंसिव फिस्कल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, एंबिट प्राइवेट लिमिटेड और आईआईएफएल सिक्योरिटीज लिमिटेड हैं.
यथार्थ हॉस्पिटल IPO फ्लोर प्राइस : प्रत्येक इक्विटी शेयर का अंकित मूल्य (Face Value) ₹10 है. यानी वह मूल्य जिस पर एक शेयर Share Market में लिस्टेड होता है. वहीं, इसका फ्लोर प्राइस अंकित मूल्य से 28.5 गुना है और कैप प्राइस 30.0 गुना है.
यथार्थ हॉस्पिटल आईपीओ का उद्देश्य : यथार्थ हॉस्पिटल आईपीओ का उद्देश्य कंपनी के दो अस्पतालों, नोएडा हॉस्पिटल और ग्रेटर नोएडा हॉस्पिटल के विकास कार्यों पर खर्च करना है. साथ ही कंपनी की सहायक कंपनियों एकेएस और रामराजा द्वारा संचालित अस्पतालों के लिए ऋण का भुगतान या ए़डवांस पेमेंट करना भी शामिल है.
(एक्स्ट्रा इनपुट एजेंसी)