नई दिल्ली : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने पिछले सप्ताह 2,000 रुपये के नोटों को चलन से वापस लेने की घोषणा की. साथ ही इन नोटों को 30 सितंबर तक बैंकों में जमा करने या फिर बदलने के लिए समय दिया है. सोमवार को आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास 2000 रुपये के नोटबदली पर पहली बार बोले. उन्होंने लोगों से न घबराने की अपील की. उन्होंने कहा कि लोगों के पास चार महीने का समय है नोटों को बदलने के लिए. आम जनता को नोट बदलने में किसी तरह की कोई दिक्कत न हो इसके लिए बैंकों को उचित दिशा- निर्देश जारी किए गए हैं. आइए जानते हैं SBI, PNB और HDFC बैंकों में नोट एक्सचेंज की क्या व्यवस्था है...
PNB में 2000 रुपये के नोट बदले की प्रक्रिया
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने साफ कर दिया है कि 2000 रुपये के नोट बदलने के लिए किसी डॉक्यूमेंट मसलन आधार कार्ड या आधिकारिक सत्यापित दस्तावेज (ओवीडी) की जरुरत नहीं है. साथ ही, ग्राहकों को इसके लिए कोई फॉर्म नहीं भरना होगा. यह क्लेयरिफिकेशन ऐसे समय में आया है जब अतिरिक्त व्यक्तिगत जानकारी मांगने वाले पुराने फॉर्म ऑनलाइन सर्कुलेट हो रहा था.
-
No Aaadhar Card, No official verified documents (OVD) required, no need to fill any form is the current instruction to all the branches of Punjab National Bank (PNB): Clarify PNB officials to ANI after old forms circulated online seeking additional personal information for… pic.twitter.com/LX3fRdx8DF
— ANI (@ANI) May 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">No Aaadhar Card, No official verified documents (OVD) required, no need to fill any form is the current instruction to all the branches of Punjab National Bank (PNB): Clarify PNB officials to ANI after old forms circulated online seeking additional personal information for… pic.twitter.com/LX3fRdx8DF
— ANI (@ANI) May 23, 2023No Aaadhar Card, No official verified documents (OVD) required, no need to fill any form is the current instruction to all the branches of Punjab National Bank (PNB): Clarify PNB officials to ANI after old forms circulated online seeking additional personal information for… pic.twitter.com/LX3fRdx8DF
— ANI (@ANI) May 23, 2023
2000 रुपये के नोट एक्सचेंज पर एसबीआई का बयान
इससे पहले 21 मई को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने भी एक बयान जारी कर कहा था कि एक बार में 20,000 रुपये की सीमा तक 2,000 रुपये के नोट बदलने के लिए किसी डाक्यूमेंट की जरुरत नहीं है. नोट बदली के लिए न कोई फार्म, न किसी केवाईसी या पहचान प्रमाण पत्र दिखाने की आवश्यकता है.
-
SBI clarifies that the facility of exchange of Rs 2000 denomination bank notes upto a limit of Rs 20,000 at a time will be allowed without obtaining any requisition slip pic.twitter.com/TP6t2n9oeJ
— ANI (@ANI) May 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">SBI clarifies that the facility of exchange of Rs 2000 denomination bank notes upto a limit of Rs 20,000 at a time will be allowed without obtaining any requisition slip pic.twitter.com/TP6t2n9oeJ
— ANI (@ANI) May 21, 2023SBI clarifies that the facility of exchange of Rs 2000 denomination bank notes upto a limit of Rs 20,000 at a time will be allowed without obtaining any requisition slip pic.twitter.com/TP6t2n9oeJ
— ANI (@ANI) May 21, 2023
पढ़ें : आज से बदले जा रहे ₹2000 के नोट, जानिए RBI की गाइडलाइंस
HDFC Bank में नोटबदली के नियम
2000 रुपये के नोट बदलने जा रहे ग्राहकों के लिए HDFC Bank ने एक सर्कुलर जारी किया है. जिसमें बैंक ने कहा है कि वह आरबीआई के 2000 रुपये के नोटबदली के मामले में लोगों को अपडेट करना चाहते हैं. बैंक ने कहा कि 2,000 रुपये का बैंक नोट लीगल टेंडर रहेगा. आप इसे अपने सभी लेन-देन के लिए उपयोग कर सकते हैं और इसे पेमेंट के रूप में प्राप्त कर सकते हैं. 30 सितंबर 2023 तक एचडीएफसी बैंक के किसी भी बैंक शाखा में आसानी से ₹2000 के बैंकनोट जमा कर सकते हैं. इसके साथ ही बैंक ने कहा कि 23 मई 2023 से 30 सितंबर 2023 तक प्रति दिन 2,000 रुपये के 10 नोटों को बदला जा सकेगा.
धूप से राहत और पानी की व्यवस्था करने का निर्देश
इसके अलावा, रिजर्व बैंक ने सोमवार को बैंकों को 2,000 रुपये के नोट बदलने या जमा करने के लिए बैंक पहुंचने पर ग्रहकों को धूप से राहत देने और पानी की व्यवस्था करने की सलाह दी है. बता दें कि साल 2016 में नोटबंदी के दौरान बैंकों की लाइन में लगे लोगों की मरने की खबरें आई थीं. इस बार की भीषण गर्मी को देखते हुए आरबीआई पहले ही सतर्क है. 2016 में नोटबंदी के बाद से ही 2000 रुपये के नए नोट चलन में आए थे. आरबीआई ने 2018-19 से 2,000 रुपए के नए नोटों की छपाई बंद कर दी थी. मार्च 2017 से पहले 2,000 रुपये के लगभग 89 प्रतिशत नोट जारी किए गए थे.