ETV Bharat / business

विस्तारा, एसबीआई ने सह-ब्रांड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया - एसबीआई

विस्तारा ने एक विज्ञप्ति में कहा, 'कई लाभ और सुविधाओं के साथ' क्लब विस्तारा एसबीआई कार्ड के दो संस्करण पेश किए गए हैं. इसमें मुफ्त टिकट रद्द करने, क्लब विस्तार सिल्वर/बेस श्रेणी की मेंबरशिप और यात्रा की श्रेणी को अपग्रेड करने के लिए वाउचर जैसी सुविधाएं शामिल हैं.

business news, vistara, sbi,  co-branded credit card, कारोबार न्यूज, विस्तारा, एसबीआई, सह-ब्रांड क्रेडिट कार्ड
विस्तारा, एसबीआई ने सह-ब्रांड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया
author img

By

Published : Nov 26, 2019, 10:58 PM IST

Updated : Dec 4, 2019, 1:08 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और एयरलाइन कंपनी विस्तारा ने मंगलवार को एक प्रीमियम क्रेडिट कार्ड पेश किया. इसके जरिए उपयोगकर्ता मुफ्त टिकट रद्द करने, लाउंज सेवा और अतिरिक्त फ्लायर प्वाइंट जैसी सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे.

विस्तारा ने एक विज्ञप्ति में कहा, 'कई लाभ और सुविधाओं के साथ' क्लब विस्तारा एसबीआई कार्ड के दो संस्करण पेश किए गए हैं. इसमें मुफ्त टिकट रद्द करने, क्लब विस्तार सिल्वर/बेस श्रेणी की मेंबरशिप और यात्रा की श्रेणी को अपग्रेड करने के लिए वाउचर जैसी सुविधाएं शामिल हैं. इसके अलावा यात्रा बीमा सुरक्षा, विश्रामगृह (लाउंज) के लिए वॉउचर और आकर्षक रिवॉर्ड भी मिलेगा.

एयर इंडिया के लिए बोली लगाने के मुद्दे पर बीते दिनों टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने कहा था, "मैं विस्तारा और एयर एशिया के अलावा कोई तीसरी एयरलाइन नहीं संचालित करने वाला हूं, जब तक कि उसे मर्ज नहीं कर दिया जाता. इसमें दिक्कतें हैं. मैं कभी हां या न नहीं कहने वाला हूं. मुझे इस बारे में नहीं पता."

ये भी पढ़ें: पेट्रोल पंप नीति: कंपनियों को लगाने होंगे कम से कम 100 पेट्रोल पंप

बता दें कि सरकार ने एयर इंडिया को पूरी तरह से बेचने का फैसला कर लिया है. पहले सरकार ने 24 प्रतिशत के विनिवेश की योजना बनाई थी. कोई ग्राहक नहीं मिला तो इसकी सीमा 74 फीसदी तक बढ़ा दी गई. टाटा ने इसमें इंटरेस्ट नहीं दिखाया क्योंकि उस समय वह जेट के बारे में विचार कर रहा था.

नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और एयरलाइन कंपनी विस्तारा ने मंगलवार को एक प्रीमियम क्रेडिट कार्ड पेश किया. इसके जरिए उपयोगकर्ता मुफ्त टिकट रद्द करने, लाउंज सेवा और अतिरिक्त फ्लायर प्वाइंट जैसी सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे.

विस्तारा ने एक विज्ञप्ति में कहा, 'कई लाभ और सुविधाओं के साथ' क्लब विस्तारा एसबीआई कार्ड के दो संस्करण पेश किए गए हैं. इसमें मुफ्त टिकट रद्द करने, क्लब विस्तार सिल्वर/बेस श्रेणी की मेंबरशिप और यात्रा की श्रेणी को अपग्रेड करने के लिए वाउचर जैसी सुविधाएं शामिल हैं. इसके अलावा यात्रा बीमा सुरक्षा, विश्रामगृह (लाउंज) के लिए वॉउचर और आकर्षक रिवॉर्ड भी मिलेगा.

एयर इंडिया के लिए बोली लगाने के मुद्दे पर बीते दिनों टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने कहा था, "मैं विस्तारा और एयर एशिया के अलावा कोई तीसरी एयरलाइन नहीं संचालित करने वाला हूं, जब तक कि उसे मर्ज नहीं कर दिया जाता. इसमें दिक्कतें हैं. मैं कभी हां या न नहीं कहने वाला हूं. मुझे इस बारे में नहीं पता."

ये भी पढ़ें: पेट्रोल पंप नीति: कंपनियों को लगाने होंगे कम से कम 100 पेट्रोल पंप

बता दें कि सरकार ने एयर इंडिया को पूरी तरह से बेचने का फैसला कर लिया है. पहले सरकार ने 24 प्रतिशत के विनिवेश की योजना बनाई थी. कोई ग्राहक नहीं मिला तो इसकी सीमा 74 फीसदी तक बढ़ा दी गई. टाटा ने इसमें इंटरेस्ट नहीं दिखाया क्योंकि उस समय वह जेट के बारे में विचार कर रहा था.

Intro:Body:

 


Conclusion:
Last Updated : Dec 4, 2019, 1:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.