ETV Bharat / business

पेटीएम के एमडी-सीईओ बने रहेंगे विजय शेखर शर्मा - पेटीएम सीईओ एमडी

विजय शेखर शर्मा पेटीएम के सीईओ और एमडी के रूप में अगले पांच साल तक इस दायित्व को निभाते रहेंगे. कंपनी के स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी गई.

vijay shekhar sharma paytm
विजय शेखर शर्मा पेटीएम
author img

By

Published : May 22, 2022, 5:46 PM IST

Updated : May 22, 2022, 10:00 PM IST

नई दिल्ली: मशहूर फिनटेक कंपनी पेटीएम के सीईओ और एमडी विजय शेखर शर्मा फिलहाल इस दायित्व को निभाते रहेंगे. यह जानकारी वन 97 कम्यूनिकेशन्स ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई. इसमें बताया गया कि विजय शेखर शर्मा 19 दिसंबर, 2022 से लेकर 18 दिसंबर, 2027 की अवधि तक पेटीएम के सीईओ और एमडी के पद बने रहेंगे.

कंपनी ने बताया कि, हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि 20 मई, 2022 को आयोजित बैठक में कंपनी के निदेशक मंडल(बोर्ड) ने विजय शेखर शर्मा को एक बार फिर से कंपनी का सीईओ और एमडी नियुक्त करने का फैसला लिया है. इसके साथ ही यह भी बताया गया कि वे 19 दिसंबर, 2022 से लेकर 18 दिसंबर, 2027 तक इस पद पर बने रहेंगे.

यह भी पढ़ें-सलिल पारेख फिर बने इंफोसिस के सीईओ और एमडी, पांच साल रहेगा कार्यकाल

बता दें कि विजय शेखर शर्मा एक भारतीय प्रौद्योगिकी उद्यमी और फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी कंपनी पेटीएम के संस्थापक हैं. उन्होंने वन97 कम्युनिकेशंस और इसके उपभोक्ता ब्रांड पेटीएम के अध्यक्ष, प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में भारत में डिजिटल भुगतान और वित्तीय सेवाओं के परिदृश्य में क्रांति लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. फिलहाल पेटीएम का लक्ष्य, 50 करोड़ भारतीयों को अर्थव्यवस्था की मुख्यधारा में लाने का है.

नई दिल्ली: मशहूर फिनटेक कंपनी पेटीएम के सीईओ और एमडी विजय शेखर शर्मा फिलहाल इस दायित्व को निभाते रहेंगे. यह जानकारी वन 97 कम्यूनिकेशन्स ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई. इसमें बताया गया कि विजय शेखर शर्मा 19 दिसंबर, 2022 से लेकर 18 दिसंबर, 2027 की अवधि तक पेटीएम के सीईओ और एमडी के पद बने रहेंगे.

कंपनी ने बताया कि, हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि 20 मई, 2022 को आयोजित बैठक में कंपनी के निदेशक मंडल(बोर्ड) ने विजय शेखर शर्मा को एक बार फिर से कंपनी का सीईओ और एमडी नियुक्त करने का फैसला लिया है. इसके साथ ही यह भी बताया गया कि वे 19 दिसंबर, 2022 से लेकर 18 दिसंबर, 2027 तक इस पद पर बने रहेंगे.

यह भी पढ़ें-सलिल पारेख फिर बने इंफोसिस के सीईओ और एमडी, पांच साल रहेगा कार्यकाल

बता दें कि विजय शेखर शर्मा एक भारतीय प्रौद्योगिकी उद्यमी और फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी कंपनी पेटीएम के संस्थापक हैं. उन्होंने वन97 कम्युनिकेशंस और इसके उपभोक्ता ब्रांड पेटीएम के अध्यक्ष, प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में भारत में डिजिटल भुगतान और वित्तीय सेवाओं के परिदृश्य में क्रांति लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. फिलहाल पेटीएम का लक्ष्य, 50 करोड़ भारतीयों को अर्थव्यवस्था की मुख्यधारा में लाने का है.

Last Updated : May 22, 2022, 10:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.