नई दिल्ली : देश में बढ़ती महंगाई को कम करने के लिए Reserve Bank Of India (RBI) रेपो रेट को बढ़ाता है. जिसका पॉजिटिव असर आपके जमा राशि पर मिलने वाला इंटरेस्ट रेट में इजाफा के तौर पर होता है. पिछले कुछ महीनों से बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट के इंटरेस्ट रेट में बढ़ोत्तरी की है. ताकि वह ग्राहकों को आकर्षित कर सकें. बैंक ने FD पर देने वाला इंटरेस्ट रेट 5.5 फीसदी से बढ़ाकर 7 फीसदी तक कर दिया है. वहीं, कुछ बैंक ऐसे भी हैं, जो 8 फीसदी से अधिक तो कुछ 9 फीसदी तक Interest दे रहे हैं. आइए इन बैंकों के बारे में जानते हैं.
FD पर 9 फीसदी तक इंटरेस्ट
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक आम जमाकर्ताओं को FD पर 9 फीसदी तक इंटरेस्ट ऑफर दे रहा है. इस फाइनेंस बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, ये 181-201 दिनों की FD पर 8.50 फीसदी की दर से इंटरेस्ट मिलेगा. वहीं, 501 दिनों की FD पर बैंक 8.75 फीसदी का Interest ऑफर दे रहा है. इन सब के अवाला 1001 दिनों की FD पर सबसे ज्यादा 9 फीसदी से इंटरेस्ट ऑफर मिल रहा है.
सीनियर सिटीजन को मिलेगा 9.50 फीसदी का ब्याज
किसी भी दूसरे बैंक की तरह Unity Small Finance Bank सीनियर सिटीजन से संबंधित फिक्स्ड डिपॉजिट ( FD) पर अतिरिक्त 50 बेसिस प्वॉइंट से इंटरेस्ट दे रहा है. इस तरह अगर कोई वरिष्ठ नागरिक यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक में 181 से 201 दिनों और 501 दिनों के लिए FD पर निवेश करता है, तो उन्हें सालाना 9.25 फीसदी की दर से इंटरेस्ट मिलेगा. वहीं, 1001 दिनों के फिक्स्ड डिपॉजिट पर बैंक 9.50 फीसदी की दर से Interest ऑफर कर रहा है. इस तरह यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक आम लोगों को FD निवेश पर 9 फीसदी की दर से इंटरेस्ट दे रहा है.
रेपो रेट में बढ़ोत्तरी
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया मंहगाई पर काबू पाने के लिए रेपो रेट बढ़ा देता है. जिस कारण सभी तरह के Loan महंगे हो जाते हैं. साथ ही बैंक में जमा निवेश पर इंटरेस्ट भी अच्छा खासा मिलने लगता है. इस बार फरवरी में आरबीआई ने रेपो रेट में 25 फीसदी की बढ़ोत्तरी की थी. गौरतलब है कि इस बार वित्त वर्ष 2023-24 के लिए RBI छह बार मौद्रिक नीति समिती की बैठक करेगा.
पढ़ें : Government Scheme: सीनियर सिटीजन के लिए ऐसी स्कीम, मिलता है सबसे ज्यादा इंटरेस्ट