ETV Bharat / business

Elon Musk: Twitter से कमाई का मौका, रिप्लाई में दिए गए विज्ञापनों के लिए क्रिएटर्स को मिलेगा पैसा

एलन मस्क ट्विटर में कुछ न कुछ बदलाव करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने घोषणा की है कि Twitter जल्द ही रिप्लाई में दिए गए विज्ञापनों के लिए क्रिएटर्स को पैसे देगा. इसके लिए मस्क ने 5 मिलियन डॉलर अलग रख भी लिए हैं.

Elon Musk
एलन मस्क
author img

By

Published : Jun 10, 2023, 12:16 PM IST

Updated : Jun 10, 2023, 12:39 PM IST

नई दिल्ली : ट्विटर जल्द ही प्लेटफॉर्म पर क्रिएटर्स को उनके जवाबों में दिए गए विज्ञापनों के लिए भुगतान करना शुरू कर देगा. एलन मस्क ने शनिवार को इसकी घोषणा की. साथ ही मस्क ने कहा कि ट्विटर ने क्रिएटर्स को भुगतान करने के लिए 5 मिलियन डॉलर का फंड अलग से रख लिया है. मस्क ने कहा, कुछ हफ्तों में, एक्स/ट्विटर क्रिएटर्स को उनके जवाबों में दिए गए विज्ञापनों के लिए भुगतान करना शुरू कर देगा. पहले ब्लॉक भुगतान कुल 5 मिलियन डॉलर है.

वैरिफाइड अकाउंट होल्डर को मिलेगा फायदा
उन्होंने कहा कि निर्माता को सत्यापित किया जाना चाहिए और केवल वैरिफाइड यूजर्स (Twitter Verified Account User) को दिए जाने वाले विज्ञापन ही गिने जाते हैं. इस सप्ताह की शुरुआत में, मस्क ने एक ऐसी सुविधा की घोषणा की, जिससे सामग्री निर्माताओं को लाभ होगा. उन्होंने कहा, यह प्लेटफॉर्म कंटेंट क्रिएटर्स को सब्सक्राइबर्स (जो ऑप्ट इन करते हैं) के ईमेल एड्रेस से मुहैया कराएगा, ताकि क्रिएटर्स इस प्लेटफॉर्म को आसानी से छोड़ सकें और अपने सब्सक्राइबर्स को अपने साथ ले जा सकें.

मस्क ने सीईओ रहते किया था इसका ऐलान
अप्रैल में, मस्क ने घोषणा की थी कि मंच अब ट्विटर से पैसे कमाने में मदद करने के लिए तैयार है. ट्विटर अगले महीने से समाचार प्रकाशकों को एक क्लिक के साथ प्रति लेख के आधार पर उपयोगकर्ताओं से शुल्क लेने की भी अनुमति देगा. आपको बता दें कि ट्विटर की कमान अब एलन मस्क की जगह लिंडा याकरिनो संभाल रही है. मस्क काफी लंबे समय से अपने सीईओ पद को छोड़ना चाहते थे, आखिर उनकी तलाश याकरिनो पर जाकर खत्म हुई. लिंडा याकरिनो ने ऐसे समय में ट्विटर सीईओ पद संभाला है जब Twitter घाटे में चल रहा है, ऐसे में उनके सामने काफी मुश्किले हैं.

(आईएएनएस)

ये भी पढे़ं-

नई दिल्ली : ट्विटर जल्द ही प्लेटफॉर्म पर क्रिएटर्स को उनके जवाबों में दिए गए विज्ञापनों के लिए भुगतान करना शुरू कर देगा. एलन मस्क ने शनिवार को इसकी घोषणा की. साथ ही मस्क ने कहा कि ट्विटर ने क्रिएटर्स को भुगतान करने के लिए 5 मिलियन डॉलर का फंड अलग से रख लिया है. मस्क ने कहा, कुछ हफ्तों में, एक्स/ट्विटर क्रिएटर्स को उनके जवाबों में दिए गए विज्ञापनों के लिए भुगतान करना शुरू कर देगा. पहले ब्लॉक भुगतान कुल 5 मिलियन डॉलर है.

वैरिफाइड अकाउंट होल्डर को मिलेगा फायदा
उन्होंने कहा कि निर्माता को सत्यापित किया जाना चाहिए और केवल वैरिफाइड यूजर्स (Twitter Verified Account User) को दिए जाने वाले विज्ञापन ही गिने जाते हैं. इस सप्ताह की शुरुआत में, मस्क ने एक ऐसी सुविधा की घोषणा की, जिससे सामग्री निर्माताओं को लाभ होगा. उन्होंने कहा, यह प्लेटफॉर्म कंटेंट क्रिएटर्स को सब्सक्राइबर्स (जो ऑप्ट इन करते हैं) के ईमेल एड्रेस से मुहैया कराएगा, ताकि क्रिएटर्स इस प्लेटफॉर्म को आसानी से छोड़ सकें और अपने सब्सक्राइबर्स को अपने साथ ले जा सकें.

मस्क ने सीईओ रहते किया था इसका ऐलान
अप्रैल में, मस्क ने घोषणा की थी कि मंच अब ट्विटर से पैसे कमाने में मदद करने के लिए तैयार है. ट्विटर अगले महीने से समाचार प्रकाशकों को एक क्लिक के साथ प्रति लेख के आधार पर उपयोगकर्ताओं से शुल्क लेने की भी अनुमति देगा. आपको बता दें कि ट्विटर की कमान अब एलन मस्क की जगह लिंडा याकरिनो संभाल रही है. मस्क काफी लंबे समय से अपने सीईओ पद को छोड़ना चाहते थे, आखिर उनकी तलाश याकरिनो पर जाकर खत्म हुई. लिंडा याकरिनो ने ऐसे समय में ट्विटर सीईओ पद संभाला है जब Twitter घाटे में चल रहा है, ऐसे में उनके सामने काफी मुश्किले हैं.

(आईएएनएस)

ये भी पढे़ं-

Last Updated : Jun 10, 2023, 12:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.