ETV Bharat / business

निवेशकों के लिए बड़ा मौका, एक साथ खुल रहे ₹7,000 करोड़ से अधिक के IPO - रॉकिंगडील्स

इस हफ्ते शेयर बाजार में रौनक देखने को मिलेगी. पांच कंपनियां 7,000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के आईपीओ (आरंभिक सार्वजनिक पेशकश) लॉन्च करने वाली हैं. पढ़ें पूरी खबर...(IPOs, primary market, Tata Technologies, Initial public offering, IPO Next week, investing in IPO good opportunity, good news for ipo investors, Tata Technologies IPO)

IPO
आईपीओ
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 20, 2023, 3:00 PM IST

नई दिल्ली: इस सप्ताह शेयर बाजार में भरपूर रौनक देखने को मिल सकता है. पांच कंपनियां 7,000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के आईपीओ (आरंभिक सार्वजनिक पेशकश) लॉन्च करने वाली हैं. विश्लेषकों का कहना है कि सेकेंडरी बाजार में मजबूत धारणा इन आईपीओ को मदद कर सकती है. इसके साथ ही निवेशकों को लिस्टिंग लाभ मिल सकता है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक निवेश के लिए सीमित धन उपलब्ध होने के कारण खुदरा निवेशक दूसरों की तुलना में टाटा टेक्नोलॉजीज और आईआरईडीए जैसे मुद्दों पर विचार कर सकते हैं. आईपीओ की बाढ़ से मुख्य बाजारों में लिक्विडीटी को नुकसान पहुंचने की संभावना नहीं है. इन आईपीओ लेकर बाजार में हलचल देखने को मिल सकती है. इन सब में सबसे ज्यादा टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ को लेकर है क्योंकि 20 साल बाद टाटा आईपीओ जारी करने वाला है.

  • टाटा टेक्नोलॉजीज

आईपीओ का आकार- 3,042 करोड़ रुपये

मूल्य बैंड- 475-500 रुपये

खुलने-बंद होने की तिथि- 22-24 नवंबर

  • इरेडा

आईपीओ का आकार- 2,150 करोड़ रुपये

मूल्य बैंड- 30-32 रुपये

खुलने-बंद होने की तिथि- 21-23 नवंबर

  • गांधार तेल रिफाइनरी

आईपीओ का आकार- 500 करोड़ रुपये

मूल्य बैंड- 160-169 रुपये

खुलने-बंद होने की तिथि: 22-24 नवंबर

  • फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज

आईपीओ का आकार- 593 करोड़ रुपये

मूल्य बैंड- 288-304 रुपये

खुलने-बंद होने की तिथि- 22-24 नवंबर

  • फेडबैंक वित्तीय सेवाएं

आईपीओ का आकार- 1,092 करोड़ रुपये

मूल्य बैंड- 133- 140 रुपये

खुलने-बंद होने की तिथि- 22-24 नवंबर

  • रॉकिंगडील्स

आईपीओ का आकार- 21 करोड़ रुपये

मूल्य बैंड- 136-140 रुपये

खुलने-बंद होने की तिथि- 22-24 नवंबर

ये भी पढ़ें-

नई दिल्ली: इस सप्ताह शेयर बाजार में भरपूर रौनक देखने को मिल सकता है. पांच कंपनियां 7,000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के आईपीओ (आरंभिक सार्वजनिक पेशकश) लॉन्च करने वाली हैं. विश्लेषकों का कहना है कि सेकेंडरी बाजार में मजबूत धारणा इन आईपीओ को मदद कर सकती है. इसके साथ ही निवेशकों को लिस्टिंग लाभ मिल सकता है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक निवेश के लिए सीमित धन उपलब्ध होने के कारण खुदरा निवेशक दूसरों की तुलना में टाटा टेक्नोलॉजीज और आईआरईडीए जैसे मुद्दों पर विचार कर सकते हैं. आईपीओ की बाढ़ से मुख्य बाजारों में लिक्विडीटी को नुकसान पहुंचने की संभावना नहीं है. इन आईपीओ लेकर बाजार में हलचल देखने को मिल सकती है. इन सब में सबसे ज्यादा टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ को लेकर है क्योंकि 20 साल बाद टाटा आईपीओ जारी करने वाला है.

  • टाटा टेक्नोलॉजीज

आईपीओ का आकार- 3,042 करोड़ रुपये

मूल्य बैंड- 475-500 रुपये

खुलने-बंद होने की तिथि- 22-24 नवंबर

  • इरेडा

आईपीओ का आकार- 2,150 करोड़ रुपये

मूल्य बैंड- 30-32 रुपये

खुलने-बंद होने की तिथि- 21-23 नवंबर

  • गांधार तेल रिफाइनरी

आईपीओ का आकार- 500 करोड़ रुपये

मूल्य बैंड- 160-169 रुपये

खुलने-बंद होने की तिथि: 22-24 नवंबर

  • फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज

आईपीओ का आकार- 593 करोड़ रुपये

मूल्य बैंड- 288-304 रुपये

खुलने-बंद होने की तिथि- 22-24 नवंबर

  • फेडबैंक वित्तीय सेवाएं

आईपीओ का आकार- 1,092 करोड़ रुपये

मूल्य बैंड- 133- 140 रुपये

खुलने-बंद होने की तिथि- 22-24 नवंबर

  • रॉकिंगडील्स

आईपीओ का आकार- 21 करोड़ रुपये

मूल्य बैंड- 136-140 रुपये

खुलने-बंद होने की तिथि- 22-24 नवंबर

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.