ETV Bharat / business

Credit Suisse: स्विटरजरलैंड का सबसे बड़ा बैंक Credit Suisse की मदद के लिए आया आगे, UBS में हो सकता है विलय!

स्विटरजरलैंड का दूसरा सबसे बड़ा बैंक Credit Suisse भारी दिक्कतों से जूझ रह है. जिसकी मदद के लिए देश का सबसे बड़ा बैंक UBS Bank मदद के लिए हाथ आगे बढ़ा रहा है. इस मदद का मकसद देश में बैंकिंग सेक्टर में भरोसा लाना है.

Credit Suisse
क्रेडिट सुइस
author img

By

Published : Mar 18, 2023, 2:50 PM IST

नई दिल्ली: अमेरिका से शुरु हुई बैंकिंग संकट यूरोप तक जा पहुंची है. स्विटजरलैंड का क्रेडिट सुइस बैंक इन दिनों भारी तंगहाली से गुजर रहा है. इसके चलते निवेशक काफी चिंतित है. हालांकि एक ऐसी खबर आ रही है, जो बैंकिंग सिस्टम और निवेशकों के लिए राहत भरी खबर हो सकती है. फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार स्विटजरलैंड के दूसरे सबसे बड़े बैंक क्रेडिट सुइस के कुछ हिस्से या पूरे बैंक को UBS टेक ओवर कर सकता है.

इसके लिए स्विटजरलैंड के सबसे बड़े बैंक यूबीएस ने बातचीत भी शुरू कर दी है. भारी दिक्कतों से जूझ रहे Credit Suisse बैंक के बोर्ड के साथ UBS Bank के बोर्ड के बीच बातचीत चल रही है और खबर आई है कि स्विटजरलैंड का सेंट्रल बैंक स्विस नेशनल बैंक और रेगुलेटर FINMA ये बातचीत करा रहे हैं. क्रेडिट सुइस के मुख्य वित्तीय अधिकारी दीक्षित जोशी और उनकी टीमें बैंक के लिए रणनीतिक परिदृश्यों का आकलन करने के लिए सप्ताह के अंत में बैठकें करेंगी.

क्रेडिट सुइस के शेयरों में भारी गिरावट
क्रेडिट सुइस के खस्ताहाल होने की खबर आने के बाद से इसके शेयरों में भारी गिरावट देखी गई. जो अब तक जारी है. Credit Suisse Share में शुक्रवार को 7 फीसदी की गिरावट आई और पूरे कारोबारी हफ्ते में इसके शेयर में 24 फीसदी की गिरावट दर्ज की जा चुकी है. गौरतलब है कि अपनी हालत सुधारने के लिए यह बैंक स्विटरजलैंड के केंद्रीय बैंक से 5400 करोड़ डॉलर (54 अरब डॉलर) का कर्ज लेगा.

ग्लोबल बैंकिंग संकट को टालने की पहल
अमेरिका में Silicon Valley Bank और Signature Bank के डूबने के बाद अगर क्रेडिट सुइस भी डूब जाता है तो ये तीसरा सबसे बड़ा बैंक होगा जो दुनिया भर के बाजारों को झटका देगा. ऐसा होने से बचाने के लिए ही स्विट्जरलैंड के Swiss National Bank और बैंकिंग रेगुलेटर FINMA बेहद करीबी और गहराई से इस डील को पूरा कराने के लिए गंभीर चर्चा करा रहे हैं. हालांकि फिलहाल UBS और Credit Suisse दोनों बैंकों ने इस मामले पर कोई भी टिप्पणी करने से साफ इनकार कर दिया है.

पढ़ें: Bank Crisis: Credit Suisse की मदद को आगे आया स्विस नेशनल बैंक, 52 बिलियन डॉलर से ज्यादा का देगा कर्ज

नई दिल्ली: अमेरिका से शुरु हुई बैंकिंग संकट यूरोप तक जा पहुंची है. स्विटजरलैंड का क्रेडिट सुइस बैंक इन दिनों भारी तंगहाली से गुजर रहा है. इसके चलते निवेशक काफी चिंतित है. हालांकि एक ऐसी खबर आ रही है, जो बैंकिंग सिस्टम और निवेशकों के लिए राहत भरी खबर हो सकती है. फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार स्विटजरलैंड के दूसरे सबसे बड़े बैंक क्रेडिट सुइस के कुछ हिस्से या पूरे बैंक को UBS टेक ओवर कर सकता है.

इसके लिए स्विटजरलैंड के सबसे बड़े बैंक यूबीएस ने बातचीत भी शुरू कर दी है. भारी दिक्कतों से जूझ रहे Credit Suisse बैंक के बोर्ड के साथ UBS Bank के बोर्ड के बीच बातचीत चल रही है और खबर आई है कि स्विटजरलैंड का सेंट्रल बैंक स्विस नेशनल बैंक और रेगुलेटर FINMA ये बातचीत करा रहे हैं. क्रेडिट सुइस के मुख्य वित्तीय अधिकारी दीक्षित जोशी और उनकी टीमें बैंक के लिए रणनीतिक परिदृश्यों का आकलन करने के लिए सप्ताह के अंत में बैठकें करेंगी.

क्रेडिट सुइस के शेयरों में भारी गिरावट
क्रेडिट सुइस के खस्ताहाल होने की खबर आने के बाद से इसके शेयरों में भारी गिरावट देखी गई. जो अब तक जारी है. Credit Suisse Share में शुक्रवार को 7 फीसदी की गिरावट आई और पूरे कारोबारी हफ्ते में इसके शेयर में 24 फीसदी की गिरावट दर्ज की जा चुकी है. गौरतलब है कि अपनी हालत सुधारने के लिए यह बैंक स्विटरजलैंड के केंद्रीय बैंक से 5400 करोड़ डॉलर (54 अरब डॉलर) का कर्ज लेगा.

ग्लोबल बैंकिंग संकट को टालने की पहल
अमेरिका में Silicon Valley Bank और Signature Bank के डूबने के बाद अगर क्रेडिट सुइस भी डूब जाता है तो ये तीसरा सबसे बड़ा बैंक होगा जो दुनिया भर के बाजारों को झटका देगा. ऐसा होने से बचाने के लिए ही स्विट्जरलैंड के Swiss National Bank और बैंकिंग रेगुलेटर FINMA बेहद करीबी और गहराई से इस डील को पूरा कराने के लिए गंभीर चर्चा करा रहे हैं. हालांकि फिलहाल UBS और Credit Suisse दोनों बैंकों ने इस मामले पर कोई भी टिप्पणी करने से साफ इनकार कर दिया है.

पढ़ें: Bank Crisis: Credit Suisse की मदद को आगे आया स्विस नेशनल बैंक, 52 बिलियन डॉलर से ज्यादा का देगा कर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.