नई दिल्ली : आज यानी 1 मई को भारतीय शेयर बाजार महाराष्ट्र दिवस के उपलक्ष्य में बंद रहेगा. बीएसई यानी (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) और एनएसई (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) में आज कोई कारोबार नहीं होगा. किसी तरह की कोई शेयर खरीद-फरोख्त का काम नहीं किया जाएगा. वहीं, शेयर बाजार एक बार फिर नियमित रुप से काम 2 मई यानी मंगलवार से काम करना शुरू करेगा.
बीएसई की आधिकारिक बेवसाइट से मिली जानकारी
बीएसई की आधिकारिक वेबसाइट bseindia.com पर दी गई जानकारी के अनुसार 1 मई को इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट और एसएलबी सेगमेंट में कोई हलचल नहीं होगी और कारोबार बंद रहेगा. इसके अलावा करेंसी डेरिविटिव सेगमेंट पर भी कोई ट्रेडिंग नहीं होगी. महाराष्ट्र दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय शेयर बाजार के सभी सेगमेंट्स में आज कारोबार बंद रहेगा. वहीं, मई माह में शेयर बाजार में ज्यादा छुट्टियां नहीं है. आज के बाद केवल 28 जून को बकरीद के मौके पर Share Market बंद रहेगा. इसी के साथ मई महीने में शेयर बाजार की छुट्टियां हो जाएंगी.
![Bank Holiday](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18389975_16x9_bank.jpg)
मई महीने में बैंक 12 दिन बंद रहेंगे
मई महीने में बैंकों में छुट्टियों की भरमार है. बैंक कुल 12 दिन बंद रहेंगे. अगर बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो जल्द निपटा लें. मई माह में देश के अलग- अलग हिस्सों में कुल 12 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार चेन्नई, गुवाहाटी, बेलापुर, बेंगलुरू, हैदराबाद, नागपुर, मुंबई, कोच्ची, कोलकाता, पणजी, पटना और तिरुवनंतपुरम में आज बैंकों की शाखाएं बंद रहेंगी. हालांकि बैंक बंद रहने पर मोबाइल या नेट बैंकिंग के जरिए आप पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. वहीं, एटीएम से कैश निकालकर अपना जरुरी काम भी कर सकते हैं.
मई 2023 में इन मौको पर बैंक रहेंगे बंद
तारीख | बैंक बंदी के कारण |
1 मई | महाराष्ट्र दिवस/मई दिवस के कारण |
5 मई | बुद्ध पूर्णिमा के कारण |
7 मई | रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंदी |
9 मई | रवींद्रनाथ टैगोर जयंती के कारण कोलकाता में बैंक बंदी |
13 मई | दूसरे शनिवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद |
14 मई | रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे |
16 मई | राज्य दिवस के कारण सिक्किम में बैंक बंद |
21 मई | रविवार के कारण बैंक बंद |
22 मई | महाराणा प्रताप जयंती के कारण शिमला में बैंक बंद |
24 मई | त्रिपुरा में बैंक काजी नजरुल इस्लाम जयंती के कारण बैंक बंद |
27 मई | चौथा शनिवार के कारण बैंक बंद |
28 मई | रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद |
पढ़ें : Rules Change From May : मई में बैंक 12 दिन रहेंगे बंद, कई नए बदलाव आपकी जेब पर डालेंगे सीधा असर