ETV Bharat / business

Stock Market Update: सेंसेक्स 600 अंक से अधिक गिरकर 64,000 अंक से नीचे आया - बड़े शेयरों में भारी बिकवाली

बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 600 अंक से अधिक गिरकर 64,000 अंक के स्तर से नीचे आ गया है. सेंसेक्स 610 अंक गिरकर 63,961 अंक बना हुआ पर है. सेंसेक्स के बड़े शेयरों में भारी बिकवाली हुई है. (Stock Market Update, share market update 25th oct, share bazae, sensex falls over 600 points, sensex on bse)

Stock Market Update
सेंसेक्स 610 अंक गिरकर 63,961 अंक पर
author img

By IANS

Published : Oct 25, 2023, 2:02 PM IST

Updated : Oct 25, 2023, 2:15 PM IST

नई दिल्ली: बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 600 अंक से अधिक गिरकर 64,000 अंक के स्तर से नीचे आ गया है. सेंसेक्स 610 अंक गिरकर 63,961 अंक पर है. सेंसेक्स के बड़े शेयरों में भारी बिकवाली हुई है. बता दें, इंफोसिस में 3 फीसदी और एनटीपीसी में भी 3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है, वहीं, भारती एयरटेल में 2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.

share market update 25th oct
सेंसेक्स 610 अंक गिरकर 63,961 अंक पर

प्रभुदास लीलाधर की वाइस प्रेसीडेंट (तकनीकी अनुसंधान) वैशाली पारेख ने कहा कि निफ्टी फिलहाल बहुत सतर्क दृष्टिकोण के साथ अनिश्चित स्थिति में है और जैसा कि पहले कहा गया था, 19,500 अंक से नीचे जाना और अब 19,200 जोन के महत्वपूर्ण समर्थन क्षेत्र के रूप में है, जिससे आगे बिकवाली का दबाव और ज्यादा बढ़ जाएगा.

तकनीकी रूप से देखा जाए तो अगला प्रमुख समर्थन क्षेत्र 18,850 से 18,600 के पास है जहां कुछ कॉनसॉलिडेशन की उम्मीद कर सकते हैं. पारेख ने कहा कि फिलहाल, समग्र सुधार के लिए यह इंतजार करने और देखने का समय है. जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी.के. विजयकुमार का कहना है कि इजराइल-हमास संघर्ष से जुड़ी अनिश्चितताएं निकट भविष्य में बाजार पर असर डालती रहेंगी.

share market update 25th oct
सेंसेक्स 610 अंक गिरकर 63,961 अंक पर

बता दें, अमेरिकी बांड यील्ड में गिरावट और कच्चे तेल के कमजोर होने जैसी खबरें बाजार को मजबूती दे सकती हैं, लेकिन पश्चिम एशियाई संघर्ष को लेकर अनिश्चितता को देखते हुए यह टिक नहीं पाएगी. उन्होंने कहा कि भू-राजनीतिक स्थिति पर कुछ स्पष्टता आने तक निवेशक बाजार में सतर्क रुख अपना सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

नई दिल्ली: बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 600 अंक से अधिक गिरकर 64,000 अंक के स्तर से नीचे आ गया है. सेंसेक्स 610 अंक गिरकर 63,961 अंक पर है. सेंसेक्स के बड़े शेयरों में भारी बिकवाली हुई है. बता दें, इंफोसिस में 3 फीसदी और एनटीपीसी में भी 3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है, वहीं, भारती एयरटेल में 2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.

share market update 25th oct
सेंसेक्स 610 अंक गिरकर 63,961 अंक पर

प्रभुदास लीलाधर की वाइस प्रेसीडेंट (तकनीकी अनुसंधान) वैशाली पारेख ने कहा कि निफ्टी फिलहाल बहुत सतर्क दृष्टिकोण के साथ अनिश्चित स्थिति में है और जैसा कि पहले कहा गया था, 19,500 अंक से नीचे जाना और अब 19,200 जोन के महत्वपूर्ण समर्थन क्षेत्र के रूप में है, जिससे आगे बिकवाली का दबाव और ज्यादा बढ़ जाएगा.

तकनीकी रूप से देखा जाए तो अगला प्रमुख समर्थन क्षेत्र 18,850 से 18,600 के पास है जहां कुछ कॉनसॉलिडेशन की उम्मीद कर सकते हैं. पारेख ने कहा कि फिलहाल, समग्र सुधार के लिए यह इंतजार करने और देखने का समय है. जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी.के. विजयकुमार का कहना है कि इजराइल-हमास संघर्ष से जुड़ी अनिश्चितताएं निकट भविष्य में बाजार पर असर डालती रहेंगी.

share market update 25th oct
सेंसेक्स 610 अंक गिरकर 63,961 अंक पर

बता दें, अमेरिकी बांड यील्ड में गिरावट और कच्चे तेल के कमजोर होने जैसी खबरें बाजार को मजबूती दे सकती हैं, लेकिन पश्चिम एशियाई संघर्ष को लेकर अनिश्चितता को देखते हुए यह टिक नहीं पाएगी. उन्होंने कहा कि भू-राजनीतिक स्थिति पर कुछ स्पष्टता आने तक निवेशक बाजार में सतर्क रुख अपना सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Oct 25, 2023, 2:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.