मुंबई : कमजोर वैश्विक संकेतों, कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि के बीच शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में ही 500 अंक तक की गिरावट आई. सोमवार को बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 1,041.08 अंक चढ़कर 55,925.74 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह एनएसई का निफ्टी 308.95 अंक लाभ के साथ 16,661.40 अंक पर बंद हुआ था.
मंगलवार को बाजार खुलते ही सन फार्मा, एचडीएफसी, इंफोसिस, एचसीएल टेक, टाइटन, कोटक बैंक, विप्रो, टीसीएस और टेक महिंद्रा के शेयर में गिरावट दर्ज की गई. वहीं, पावरग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील और एनटीपीसी को फायदा हुआ. रुपये की बात करें तो एक दिन पहले विदेशी संस्थागत निवेशकों की लगातार धन निकासी से रुपये पर कुछ दबाव रहा. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 77.53 पर खुला और दिन के कारोबार में 77.46 से लेकर 77.56 के दायरे में रहा. अंत में यह अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले चार पैसे की तेजी के साथ 77.54 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
पढ़ें- शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 1,041 अंक और चढ़ा