मुंबई: हफ्ते के पहले दिन बाजार गिरावट के साथ कारोबार किया है. मार्केट की क्लोजिंग रेड जोन में हुई. बीएसई पर सेंसेक्स 875 अंकों 64,571 के गिरावट के साथ बंद हुआ. वहीं, एनएसई 1.35 फीसदी पर 19,278 निफ्टी फीसदी के गिरावट के साथ क्लोज हुआ. आज के बाजार के टॉप गेनर के लिस्ट में बजाज फाइनेंस, एम एंड एम, नेशले इंडिया, अपोलो हॉस्पिटल शामिल रहे. वहीं, एलटीआईमाइंडट्री, अडाणी एंटरप्राइजेज, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज अडाणी पोर्ट्स ने गिरावट के साथ कारोबार किया है. बैंक, वित्त, आईटी और मेटल जैसे दिग्गज शेयरों सहित सभी शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली है.
कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार की शुरूआत हलके गिरावट के साथ हुई. बीएसई पर सेंसेक्स 11 अंकों से गिरकर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.13 फीसदी पर ओपन हुआ. कारोबार में टाटा स्टील, मारुति, टाटा मोटर्स, कोटक महिंद्रा बैंक, टीसीएस 1 फीसदी से ज्यादा नीचे हैं. बीएसई 250 स्मॉल कैप इंडेक्स 2.2 फीसदी नीचे गया है. इसके घटकों में केआईओसीएल 7 फीसदी नीचे है, एम्बर एंटरप्राइजेज 7 फीसदी नीचे है, फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज 7 फीसदी नीचे है, आरसीएफ 6 फीसदी नीचे है, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस 6 फीसदी नीचे है, एसजेवीएन 6 फीसदी नीचे है, स्टार सीमेंट 6 फीसदी नीचे है, बैंक ऑफ महाराष्ट्र 6 फीसदी नीचे है और आईटीआई 6 फीसदी नीचे है.