मुंबई: कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को शेयर बाजार उछाल के साथ ग्रीन जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 262 अंकों की बढ़त के साथ 66,232.60 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.57 फीसदी की बढ़त के साथ 19,906.65 पर बंद हुआ. बेंचमार्क सूचकांकों में मंगलवार को कारोबार में सुस्ती देखी गई, जबकि चुनिंदा क्षेत्र ठोस बढ़त के साथ गुलजार रहे. विशेष रूप से अदाणी समूह के शेयरों की बदौलत तेल, गैस और बिजली ने मजबूत लाभ दर्ज किया.
ये रहे टॉप गेनर्स
बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में 0.18 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी के साथ व्यापक बाजारों में मजबूती का प्रदर्शन जारी रहा. अन्य क्षेत्रीय सूचकांकों में, निफ्टी मेटल इंडेक्स में 1.15 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जबकि निफ्टी आईटी इंडेक्स में 0.5 फीसदी की गिरावट आई. आज मार्केट में टॉप गेनर्स की लिस्ट में अदानी एंटरप्राइज, अदानी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स, कोल इंडियाओएनजीसी, बजाज फिनसर्व, हीरो मोटोकॉर्प, अल्ट्राटेक, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, एनटीपीसीब्रिटानिया, बजाज फाइनेंस, टाइटन कंपनी, ऐक्सिस बैंक, बजाज ऑटो, टाटा इस्पातएचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टीसीएस, टाटा उपभोक्ता,टेक महिंद्रा और इंफोसिस शामिल थे.
ये रहे टॉप लूजर्स
वहीं, मार्केट में टॉप लूजर्स में जेएसडब्ल्यू स्टील, रिलायंस इंडस्ट्री, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, लार्सन एंड टुब्रो, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, सन फार्मा, आयशर मोटर्स, सिप्ला, आईटीसी, और अपोलो अस्पताल शामिल है.