मुंबई: अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखने का फैसला किया और 2024 में दरों में कटौती का संकेत भी दिया, जिससे वैश्विक बाजारों में बढ़त हासिल हुई. शेयर बाजार कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन ग्रीन जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 983 अंको के उछाल के साथ 70,528 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई निफ्टी पर 1.31 फीसदी के बढ़त के साथ 21,198 पर बंद हुआ.
आज के कारोबारी के दौरान टेक महिन्द्रा, एलटीआईमाइंडट्री, इंफोसिस, एचसीएल टेक टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, एचडीएफसी लाइफ, पावर ग्रीड, टाटा कंस्यूमर, नेशले इंडिया ने गिरावट के साथ कारोबार किया है. सूचना प्रौद्योगिकी और रियल्टी पैक्स में बढ़त के साथ सभी क्षेत्रीय सूचकांक हरे निशान में कारोबार किए. दिन के कारोबार के दौरना सेंसेक्स 1,000 अंक चढ़ा.
सुबह का कारोबार
अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नरम नीति के बीच सकारात्मक वैश्विक बाजार संकेतों के कारण गुरुवार को भारतीय इक्विटी बाजार सूचकांक, सेंसेक्स और निफ्टी 50 मजबूत बढ़त के साथ खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 561 अंकों के उछाल के साथ 70,146 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.88 फीसदी के बढ़त के साथ 21,110 पर ओपन हुआ. बीएसई पर सभी सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 3 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 354.19 लाख करोड़ रुपये हो गए है.