ETV Bharat / business

Share market Update : सेंसेक्स 179 अंक चढ़ा, निफ्टी 17,670 लेवल के पार - शेयर मार्केट अपडेट

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी मजबूती के साथ खुले. सेंसेक्स में 179.16 अंक की बढ़त देखी गई वहीं, निफ्टी 17,670 लेवल को पार कर गया.

Share market Update
शेयर मार्केट अपडेट
author img

By

Published : Apr 24, 2023, 10:29 AM IST

Updated : Apr 24, 2023, 10:44 AM IST

मुंबई : मिलेजुले वैश्विक संकेतों के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी आई. इस दौरान 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 179.16 अंक या 0.30 फीसदी से बढ़कर 59,834.22 पर पहुंच गया, जबकि 50 शेयरों वाला निफ्टी 46.75 अंक या 0.27 फीसदी से बढ़कर 17,670.80 पर था.

लाभ और घाटे वाले शेयर : सेंसेक्स में 13 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 17 में गिरावट दर्ज की गई. बढ़त दर्ज करने वाले शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, विप्रो और एसबीआई शामिल थे. अन्य एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख देखने को मिला. जापान के निक्की में बढ़त थी, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कंपोजिट लाल निशान में था. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 2,116.76 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया : घरेलू शेयर बाजारों में तेजी और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी से पैदा हुई सकारात्मक धारणा के बीच रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सीमित दायरे में कारोबार कर रहा था. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 82.08 पर खुला. शुरुआती सौदों में इसने 82.05 के ऊपरी स्तर को छुआ. रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82.06 पर बंद हुआ था.

इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 101.80 पर था. वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.92 फीसदी से गिरकर 80.91 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर कारोबार कर रहा था. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि विदेशी कोषों के बाहर जाने के कारण निवेशकों की भावना प्रभावित होने से रुपये की बढ़त सीमित हुई.

(पीटीआई- भाषा)

पढ़ें : Share Market update : रिलायंस इंडस्ट्रीज, IT शेयरों में खरीदारी से शेयर बाजारों में तेजी

मुंबई : मिलेजुले वैश्विक संकेतों के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी आई. इस दौरान 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 179.16 अंक या 0.30 फीसदी से बढ़कर 59,834.22 पर पहुंच गया, जबकि 50 शेयरों वाला निफ्टी 46.75 अंक या 0.27 फीसदी से बढ़कर 17,670.80 पर था.

लाभ और घाटे वाले शेयर : सेंसेक्स में 13 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 17 में गिरावट दर्ज की गई. बढ़त दर्ज करने वाले शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, विप्रो और एसबीआई शामिल थे. अन्य एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख देखने को मिला. जापान के निक्की में बढ़त थी, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कंपोजिट लाल निशान में था. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 2,116.76 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया : घरेलू शेयर बाजारों में तेजी और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी से पैदा हुई सकारात्मक धारणा के बीच रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सीमित दायरे में कारोबार कर रहा था. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 82.08 पर खुला. शुरुआती सौदों में इसने 82.05 के ऊपरी स्तर को छुआ. रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82.06 पर बंद हुआ था.

इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 101.80 पर था. वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.92 फीसदी से गिरकर 80.91 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर कारोबार कर रहा था. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि विदेशी कोषों के बाहर जाने के कारण निवेशकों की भावना प्रभावित होने से रुपये की बढ़त सीमित हुई.

(पीटीआई- भाषा)

पढ़ें : Share Market update : रिलायंस इंडस्ट्रीज, IT शेयरों में खरीदारी से शेयर बाजारों में तेजी

Last Updated : Apr 24, 2023, 10:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.