ETV Bharat / business

Share Market Update : शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में गिरावट - लाभ और घाटे वाले शेयर

शेयर बाजार लाल निशान पर खुले. सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 115 अंक टूटा तो वहीं, निफ्टी भी नुकसान में कारोबार कर रहा. पढ़ें पूरी खबर..

Share Market Update
शेयर बाजार
author img

By

Published : Aug 17, 2023, 10:41 AM IST

मुंबई : वैश्विक बाजारों के नकारात्मक रुख से गुरुवार को स्थानीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले. बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 115.41 अंक के नुकसान से 65,424.01 अंक पर आ गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 41.35 अंक टूटकर 19,423.65 अंक पर रहा.

लाभ और घाटे वाले शेयर
सेंसेक्स के शेयरों में आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट, नेस्ले, लार्सन एंड टुब्रो, टेक महिंद्रा और टाटा मोटर्स नुकसान में थे। वहीं, टाइटन, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, मारुति, भारतीय स्टेट बैंक और एनटीपीसी के शेयर लाभ में कारोबार कर रहे थे.

अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में थे. चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहा. अमेरिकी बाजार बुधवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.12 प्रतिशत की बढ़त से 83.55 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था.

डॉलर के मुकाबले रुपया
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में रुपया नौ पैसे चढ़कर 82.99 प्रति डॉलर पर पहुंच गया. हालांकि, विदेशी मुद्रा कोरोबारियों का कहना है कि घरेलू बाजार के नरम रुख और विदेशी बाजार में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती से निवेशकों की भावनाएं प्रभावित हुई हैं.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.10 पर खुला और फिर 82.99 पर पहुंच गया. यह पिछले बंद भाव की तुलना में नौ पैसे की बढ़त है. सोमवार को रुपया 83.08 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.12 प्रतिशत बढ़कर 103.55 पर आ गया.

ये भी पढ़ें-

(पीटीआई- भाषा)

मुंबई : वैश्विक बाजारों के नकारात्मक रुख से गुरुवार को स्थानीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले. बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 115.41 अंक के नुकसान से 65,424.01 अंक पर आ गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 41.35 अंक टूटकर 19,423.65 अंक पर रहा.

लाभ और घाटे वाले शेयर
सेंसेक्स के शेयरों में आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट, नेस्ले, लार्सन एंड टुब्रो, टेक महिंद्रा और टाटा मोटर्स नुकसान में थे। वहीं, टाइटन, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, मारुति, भारतीय स्टेट बैंक और एनटीपीसी के शेयर लाभ में कारोबार कर रहे थे.

अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में थे. चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहा. अमेरिकी बाजार बुधवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.12 प्रतिशत की बढ़त से 83.55 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था.

डॉलर के मुकाबले रुपया
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में रुपया नौ पैसे चढ़कर 82.99 प्रति डॉलर पर पहुंच गया. हालांकि, विदेशी मुद्रा कोरोबारियों का कहना है कि घरेलू बाजार के नरम रुख और विदेशी बाजार में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती से निवेशकों की भावनाएं प्रभावित हुई हैं.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.10 पर खुला और फिर 82.99 पर पहुंच गया. यह पिछले बंद भाव की तुलना में नौ पैसे की बढ़त है. सोमवार को रुपया 83.08 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.12 प्रतिशत बढ़कर 103.55 पर आ गया.

ये भी पढ़ें-

(पीटीआई- भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.