ETV Bharat / business

Share Market Update : बाजार में तीसरे दिन तेजी बरकरार, सेंसेक्स 62,000 के पार - निफ्टी

शेयर बाजार में तेजी देखी गई. सेंसेक्स 62,000 के पार पहुंच गया तो वहीं, निफ्टी 69.35 अंक बढ़कर 18,383.75 पर कारोबार कर रहा था. जानें लाभ और घाटे वाले शेयर कौन से रहे...

Share Market Update
शेयर बाजार
author img

By

Published : May 23, 2023, 11:12 AM IST

मुंबई : विदेशी कोषों की ताजा लिवाली और आईटी शेयरों में बढ़त जारी रहने के बीच प्रमुख शेयर सूचकांकों में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में तेजी रही. यह लगातार तीसरा दिन है, जब बाजार ने सकारात्मक रुख दिखाया. इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 187.61 अंक चढ़कर 62,151.29 पर पहुंच गया. एनएसई निफ्टी 69.35 अंक बढ़कर 18,383.75 पर था.

लाभ और घाटे वाले शेयर : सेंसेक्स की कंपनियों में इंफोसिस, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा, विप्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एशियन पेंट्स और आईटीसी में उल्लेखनीय बढ़त हुई. दूसरी ओर टाइटन, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा मोटर्स में गिरावट का रुख रहा. एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की बढ़त में रहे, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंगसेंग लाल निशान में था। सोमवार को अमेरिकी बाजार तेजी के साथ बंद हुए.

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया : विदेशी कोषों की लिवाली और घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले तीन पैसे की तेजी के साथ 82.81 के स्तर पर पहुंच गया. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि रुपया एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा था, क्योंकि डॉलर की मजबूती रुपये की बढ़त को सीमित कर रही है. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 82.82 पर खुला और फिर अपने पिछले बंद भाव से तीन पैसे की बढ़त दर्ज करते हुए 82.81 पर पहुंच गया.

रुपया सोमवार को डॉलर के मुकाबले 82.84 पर बंद हुआ था. इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.07 प्रतिशत बढ़कर 103.27 पर पहुंच गया. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.36 प्रतिशत बढ़कर 76.26 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को शुद्ध रूप से 922.89 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

पढे़ं : RBI To Withdraw Rs 2000 Notes: नोटबदली का देश की अर्थव्यवस्था पर क्या पड़ेगा प्रभाव, जानें एक्सपर्ट की राय

मुंबई : विदेशी कोषों की ताजा लिवाली और आईटी शेयरों में बढ़त जारी रहने के बीच प्रमुख शेयर सूचकांकों में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में तेजी रही. यह लगातार तीसरा दिन है, जब बाजार ने सकारात्मक रुख दिखाया. इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 187.61 अंक चढ़कर 62,151.29 पर पहुंच गया. एनएसई निफ्टी 69.35 अंक बढ़कर 18,383.75 पर था.

लाभ और घाटे वाले शेयर : सेंसेक्स की कंपनियों में इंफोसिस, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा, विप्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एशियन पेंट्स और आईटीसी में उल्लेखनीय बढ़त हुई. दूसरी ओर टाइटन, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा मोटर्स में गिरावट का रुख रहा. एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की बढ़त में रहे, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंगसेंग लाल निशान में था। सोमवार को अमेरिकी बाजार तेजी के साथ बंद हुए.

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया : विदेशी कोषों की लिवाली और घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले तीन पैसे की तेजी के साथ 82.81 के स्तर पर पहुंच गया. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि रुपया एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा था, क्योंकि डॉलर की मजबूती रुपये की बढ़त को सीमित कर रही है. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 82.82 पर खुला और फिर अपने पिछले बंद भाव से तीन पैसे की बढ़त दर्ज करते हुए 82.81 पर पहुंच गया.

रुपया सोमवार को डॉलर के मुकाबले 82.84 पर बंद हुआ था. इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.07 प्रतिशत बढ़कर 103.27 पर पहुंच गया. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.36 प्रतिशत बढ़कर 76.26 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को शुद्ध रूप से 922.89 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

पढे़ं : RBI To Withdraw Rs 2000 Notes: नोटबदली का देश की अर्थव्यवस्था पर क्या पड़ेगा प्रभाव, जानें एक्सपर्ट की राय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.