मुंबई : कमजोर वैश्विक रुझानों के बीच शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई. इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 244.01 अंक टूटकर 61,660.51 पर था. एनएसई निफ्टी 77.95 अंक गिरकर 18,219.05 पर आ गया. सेंसेक्स के शेयरों में लार्सन एंड टुब्रो, टाटा स्टील, इंफोसिस, एशियन पेंट्स, पावर ग्रिड, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक और आईटीसी में गिरावट हुई. दूसरी ओर महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक और टाइटन बढ़त में रहे.
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में कारोबार कर रहे थे, जबकि जापान का निक्की लाभ में था. अमेरिकी बाजार गुरुवार को लाल निशान में बंद हुए. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को शुद्ध रूप से 837.21 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया : शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया तीन पैसे टूटकर 82.12 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर आ गया. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि अन्य मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की कमजोरी और विदेशी पूंजी की लगातार आवक के चलते रुपये की गिरावट सीमित रही. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 82.11 पर कमजोर रुख के साथ खुला और फिर अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले तीन पैसे की गिरावट दर्ज करते हुए 82.12 पर आ गया.
रुपया गुरुवार को डॉलर के मुकाबले 82.09 पर बंद हुआ था. इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.04 फीसदी गिरकर 101.83 अंक पर आ गया. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.59 फीसदी गिरकर 74.54 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था.
पढ़ें : Share Market Update : मामूली गिरावट के साथ खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स 19 अंक गिरा, निफ्टी 15 अंक टूटा