ETV Bharat / business

Share Market Update : शेयर बाजार में दो दिन की तेजी थमी, सेंसेक्स 124 अंक टूटा - सेंसेक्स

सेंसेक्स में दो दिन से जारी बढ़त के सिलसिले पर ‘ब्रेक’ लगा और यह 123.52 अंक या 0.20 प्रतिशत के नुकसान से 60,682.70 अंक पर आ गया. वहीं, निफ्टी भी 36.95 अंक के नुकसान से 17,856.50 अंक पर आ गया.

Share Market Update
शेयर मार्केट
author img

By

Published : Feb 10, 2023, 11:54 AM IST

Updated : Feb 10, 2023, 5:34 PM IST

मुंबई : धातु और ऊर्जा कंपनियों के शेयरों में बिकवाली दबाव से शुक्रवार को स्थानीय शेयर बाजार में गिरावट आई और सेंसेक्स 124 अंक टूट गया. वैश्विक बाजारों के सुस्त रुख से भी यहां धारणा प्रभावित हुई. कारोबारियों ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में तेजी और विदेशी निवेशकों की बिकवाली से बाजार धारणा पर असर पड़ रहा है. बीएसई के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में दो दिन से जारी बढ़त के सिलसिले पर ‘ब्रेक’ लगा और यह 123.52 अंक या 0.20 प्रतिशत के नुकसान से 60,682.70 अंक पर आ गया. दिन में कारोबार के दौरान सेंसेक्स 60,774.14 अंक के उच्चस्तर तक गया और 60,501.74 अंक के निचले स्तर तक आया.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 36.95 अंक या 0.21 प्रतिशत के नुकसान से 17,856.50 अंक पर आ गया. सेंसेक्स की कंपनियों में एचसीएल टेक में सबसे ज्यादा 2.79 प्रतिशत की गिरावट आई. टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी, विप्रो, इन्फोसिस और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर भी टूट गए. इस रुख के उलट टाटा मोटर्स, एलएंडटी, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक और एसबीआई 2.05 प्रतिशत तक चढ़ गए.

बीएसई मिडकैप 0.04 प्रतिशत और स्मॉलकैप 0.48 प्रतिशत के लाभ में रहा. दोपहर के सत्र में यूरोपीय बाजारों में गिरावट का रुख था. पिछले सत्र में अमेरिकी बाजारों में गिरावट आई थी. शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने गुरुवार को 144.73 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

रुपया में 12 पैसे की गिरावट
घरेलू शेयर बाजारों में सुस्ती के रुख के साथ शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 12 पैसे कमजोर होकर 82.63 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया. विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि वैश्विक बाजारों में कच्चे तेल के बढ़ते दाम और विदेशी पूंजी की निकासी ने निवेशकों की धारणा को प्रभावित किया. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.61 प्रति डॉलर पर कमजोर खुलने के बाद पिछले कारोबारी दिन की अपेक्षा 12 पैसे गिरकर 82.63 प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा था. गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया तीन पैसे की मजबूती के साथ 82.51 पर बंद हुआ था.

(पीटीआई - भाषा)

पढ़ें : Share Market Update : सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 115 अंक टूटा, निफ्टी 63 अंक गिरा

मुंबई : धातु और ऊर्जा कंपनियों के शेयरों में बिकवाली दबाव से शुक्रवार को स्थानीय शेयर बाजार में गिरावट आई और सेंसेक्स 124 अंक टूट गया. वैश्विक बाजारों के सुस्त रुख से भी यहां धारणा प्रभावित हुई. कारोबारियों ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में तेजी और विदेशी निवेशकों की बिकवाली से बाजार धारणा पर असर पड़ रहा है. बीएसई के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में दो दिन से जारी बढ़त के सिलसिले पर ‘ब्रेक’ लगा और यह 123.52 अंक या 0.20 प्रतिशत के नुकसान से 60,682.70 अंक पर आ गया. दिन में कारोबार के दौरान सेंसेक्स 60,774.14 अंक के उच्चस्तर तक गया और 60,501.74 अंक के निचले स्तर तक आया.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 36.95 अंक या 0.21 प्रतिशत के नुकसान से 17,856.50 अंक पर आ गया. सेंसेक्स की कंपनियों में एचसीएल टेक में सबसे ज्यादा 2.79 प्रतिशत की गिरावट आई. टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी, विप्रो, इन्फोसिस और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर भी टूट गए. इस रुख के उलट टाटा मोटर्स, एलएंडटी, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक और एसबीआई 2.05 प्रतिशत तक चढ़ गए.

बीएसई मिडकैप 0.04 प्रतिशत और स्मॉलकैप 0.48 प्रतिशत के लाभ में रहा. दोपहर के सत्र में यूरोपीय बाजारों में गिरावट का रुख था. पिछले सत्र में अमेरिकी बाजारों में गिरावट आई थी. शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने गुरुवार को 144.73 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

रुपया में 12 पैसे की गिरावट
घरेलू शेयर बाजारों में सुस्ती के रुख के साथ शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 12 पैसे कमजोर होकर 82.63 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया. विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि वैश्विक बाजारों में कच्चे तेल के बढ़ते दाम और विदेशी पूंजी की निकासी ने निवेशकों की धारणा को प्रभावित किया. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.61 प्रति डॉलर पर कमजोर खुलने के बाद पिछले कारोबारी दिन की अपेक्षा 12 पैसे गिरकर 82.63 प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा था. गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया तीन पैसे की मजबूती के साथ 82.51 पर बंद हुआ था.

(पीटीआई - भाषा)

पढ़ें : Share Market Update : सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 115 अंक टूटा, निफ्टी 63 अंक गिरा

Last Updated : Feb 10, 2023, 5:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.